Monday, December 13, 2021
Homeगैजेटभारत में लॉन्च हुए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले दो धांसू स्मार्टफोन,...

भारत में लॉन्च हुए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले दो धांसू स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत सिर्फ 11,999 रुपये


इनफिनिक्स नोट 11 सीरीज़ (Infinix Note 11 Series) भारत में लॉन्च हो गया है, जिसमें वैनिला नोट 11 और नोट 11S शामिल है. इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा, और ये इनफिनिक्स नोट 10 सारीज़ है. इन नए इनफिनिक्स फोन में वॉटरड्रॉप/पंच होल सेल्फी स्नैपर मौजूद है, और इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेंसर है. Infinix Note 11 की शरुआती कीमत 11,999 रुपये है, जो कि 4GB + 64GB स्टोरेज के लिए है, और इस फोन की पहली सेल 23 दिसंबर को फ्लिपकार्ट के ज़रिए होगी. ये फोन Glacier ग्रीन, Celestial स्नो, ग्रेफाइट ब्लैक में आता है.

Infinix Note 11S की कीमत 12,999 रुपये है, जो कि इसके 6GB + 64GB और इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. ये फोन 20 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के ज़रिए उपलब्ध कराया जा रहा है, और कहा गया है कि ये कीमत इंट्रोडक्ट्री है. ये फोन Symphony सियान, हेज़ ग्रीन और Mithril ग्रे कलर ऑप्शन में है.

(ये भी पढ़ें- यकीनन नहीं जानते होंगे Google की बेहतरीन Tricks, एक्सपर्ट की तरह कुछ भी कर सकेंगे Search)

Infinix Note 11 के फीचर्स
इनफिनिक्स नोट 11 में 6.7 इंच का फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92% है. इसका पीक ब्राइटनेस 750 nits है. कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और AI तीसरा लेंस है. फोन के बैक पर 16 मेगापिक्सल  का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो चैट की जा सकती है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, 3.5mm audio jack, और USB Type-C पोर्ट मिलता है.

Infinix Note 11 के फीचर्स
दूसरी तरफ Infinix Note 11S में 6.95-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो कि 120Hz के साथ आता है, और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट है. इसमें पंच होल कटआउट है, जो कि सेल्फी स्नैपर है. ये स्लिम बेज़ल के साथ आता है, और इसमें 91% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है.

(ये भी पढ़ें-  Realme का ये फोन है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिल रही है एक्सट्रा छूट भी)

इसमें MediaTek Helio G96 चिपसेट है, जो कि 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, और इसे microSD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है.इसमें LED फ्लैश भी है.

सेल्फी के लिए इस Infinix Note 11S में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. ये फोन 6GB/64GB और 8GB/128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे microSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 कस्टम स्किन पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

Tags: Infinix, Tech news





Source link

  • Tags
  • flipkart
  • hindi news
  • infinix
  • infinix note 11
  • infinix note 11 features
  • Infinix Note 11 Price in india
  • infinix note 11s
  • Infinix Note 11S features
  • infinix note 11s price in india
  • tech news hindi
  • tech news in hindi
  • इनफिनिक्स नोट 11
  • इनफिनिक्स नोट 11 एस
  • इनफिनिक्स नोट 11 एस की कीमत
  • इनफिनिक्स नोट 11 की कीमत
  • इनफिनिक्स नोट 11 फीचर्स
  • इनफिनिक्स मोबाइल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular