Sunday, April 24, 2022
Homeटेक्नोलॉजीभारत में महंगी लग्जरी कारों की मांग में उछाल, सप्लाई संकट से...

भारत में महंगी लग्जरी कारों की मांग में उछाल, सप्लाई संकट से ‘वेटिंग पीरियड’ बढ़ी


नई दिल्ली. भारत में मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी लग्जरी कार कंपनियों (Luxury Carmakers) के महंगे मॉडलों की मांग बढ़ रही है. इसके चलते सप्लाई दिक्कतों की वजह से ऐसे मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ गई है.

70 से 75 लाख रुपये की गाड़ियों की मांग बढ़ी
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘पिछले कुछ माह या मैं कहूंगा कि पिछले साल से सी और डी सेगमेंट यानी 70 से 75 लाख रुपये की गाड़ियों की मांग बढ़ी है. इसमें वृद्धि मात्रा वाले सेगमेंट से अधिक रही है. जो लोग ऐसी कारें खरीदने में सक्षम हैं मसलन उद्योगपति, खिलाड़ी और बॉलीवुड की हस्तियां, वे आगे आ रहे हैं और लग्जरी उत्पाद खरीद रहे हैं.’’

भारत आने से पहले ही बिक जाती हैं ये कारें
ऑडी इलेक्ट्रिक ई-ट्रॉन का उदाहरण देते हुए ढिल्लों ने कहा, ‘‘हम इस कार को एक करोड़ रुपये से अधिक दाम में बेच रहे हैं. भारत आने से पहले ही ये कारें पूरी तरह बिक जाती हैं. इन कारों की वेटिंग पीरियड सप्लाई अड़चनों की वजह से बढ़ी है. पहले इनके लिए वेटिंग पीरियड एक से दो माह होती थी, जो अब बढ़कर चार से छह महीने हो गई है.’’

ग्राहकों को महीनों बाद सप्लाई
इसी तरह की राय जताते हुए मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य की बात है कि कुछ कारों को हम ग्राहकों को महीनों बाद सप्लाई कर पाते हैं. विशेषरूप से जीएलएस और जीएलई (एसयूवी) इसमें आती हैं. इन कारों के साथ सिर्फ सप्लाई पक्ष की दिक्कत ही नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर इनकी मांग भी काफी ऊंची है. ऐसे में हमें प्राथमिकता तय करनी पड़ती है.’’

वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी के पास 4,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर था. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 2021 में भारत में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 2,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की. इनमें एस-क्लास मेबैक, जीएलएस मेबैक और टॉप-एंड एएमजी शामिल हैं. कंपनी की कुल सालाना बिक्री में 30 फीसदी हिस्सा एस-क्लास और जीएलएस एसयूवी का है.

एक्स3, एक्स4 और एक्स7 मॉडलों की मांग काफी ऊंची
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘एसएवी (स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल) सेगमेंट में हमारी स्थिति काफी मजबूत है. इसके एक्स3, एक्स4 और एक्स7 मॉडलों की मांग काफी ऊंची है. इस सेगमेंट में हमारी वृद्धि 40 फीसदी है. हमारी कुल पोर्टफोलियो में इनका हिस्सा 50 फीसदी से अधिक है.’’

Tags: Auto News, BMW, Mercedes Benz India



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

MI vs LSG LIVE SCORE : लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच का ताजा स्कोर यहां जानिए