Samsung Galaxy S22 Smartphone: सैमसंग ने 9 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में अपनी Samsung Galaxy S22 सीरीज लॉन्च की थी. इसके तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. अब कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी की यह फ्लैगशिप सीरीज है जिसे अब भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके तहत कंपनी Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च करने जा रही है.
लॉन्च की तारीख और डिस्प्ले
इस सीरीज को कल 17 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी गुरुवार दोपहर 12:30 बजे एक वर्चुअल इवेंट होस्ट कर रही है, जहां सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा किया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ में डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जिसमें गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में क्रमशः 6.1-इंच, 6.6-इंच और 6.8-इंच की स्क्रीन है. सैमसंग एंड्रॉयड 12 बेस सैमसंग वन यूआई 4.0 वर्जन के साथ स्मार्टफोन पेश कर रहा है, और कंपनी के नए नियम के अनुसार चार साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए पात्र होगा.
कैमरा और प्रोसेसर
जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि इन तीनों स्मार्टफोन्स को इस साल भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलने वाला है. सैमसंग गैलेक्सी S22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसलिए गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में, जबकि प्लस वेरिएंट में क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल शामिल है.
कितनी हो सकती है कीमत
कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की भारत कीमत क्रमशः 75,000 रुपये, 85,000 रुपये और 1,10,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है. वहीं इन स्मार्टफोन्स की सेल मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है. कीमतों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज निश्चित रूप से इस साल अपने पुराने की तुलना में ज्यादा कीमती हैं. सैमसंग ने 2022 में गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए और स्टोरेज वेरिएंट जोड़े हैं, और इससे स्मार्टफोन की फाइनल कीमतों को और बढ़ाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Realme 9 pro Series: रीयलमी ने लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ ये हैं फीचर्स जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें: Android 13: इनके लिए मिलना शुरू हुआ एंड्रॉयड 13, जानिए आपके स्मार्टफोन को कब तक मिल सकता है