Saturday, April 9, 2022
Homeटेक्नोलॉजीभारत में इस साल लॉन्च होने जा रही हैं ये बेहतरीन बाइक्स,...

भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही हैं ये बेहतरीन बाइक्स, खरीदने के लिए रहिए तैयार


Upcoming Bikes in 2022: अगर आप एडवेंचर, टूरिंग और क्रूजर बाइक के शौकीन हैं और नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए. क्योंकि इस साल आने वाले महीनों में एक से एक प्रीमियम बाइक्स लॉन्च होने जा रही हैं. इन बाइक में Royal Enfield, Triumph और KTM की बाइक्स शामिल हैं. आइए जानते हैं आने वाली बाइक्स के बारे में…

Royal Enfield Meteor 650
350cc सेगमेंट में कई पॉपुलर बाइक्स के बाद कंपनी अब 650cc सेगमेंट में धांसू बाइक उतारने जा रही है. कंपनी की आगामी पावर क्रूजर Royal Enfield Super Meteor 650 को पहले ही भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. इंटरसेप्टर 650 से इसे 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलने की उम्मीद है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. यह बाइक अगस्त में लॉन्च हो सकती है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, USD फोर्क्स, एलॉय व्हील्स, डुअल एग्जॉस्ट पाइप और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटरों में क्यों लग रही आग? जानिए लिथियम-आयन बैटरी को इस्तेमाल करने का तरीका

2022 KTM RC390
KTM जल्द ही भारत में अपनी नेकस्ट जेनरेशन बाइक लॉन्च करने जा रही है. इसका बाइक का नाम 2022 KTM RC390 होगा. इसके लिए कंपनी नए स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम का यूज करेगी, जो पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग है. RC390 के इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल-सिलेंडर 373.27cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो यह 43.5PS की पावर और 36Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा बाइक में डुअल-चैनल कॉर्नरिंग ABS, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन मिलने भी देखने को मिलेगा.

Royal Enfield Hunter 350
Meteor 350 और न्यू जनरेशन Classic 350 के बाद नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाला Hunter 350 कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट होगा. हंटर 350 एक रेट्रो रोडस्टर होगा, जिसे युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा. इस बाइक में 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ होगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस जून में लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें-  Maruti Suzuki ने लॉन्च की ये नई सस्ती कार, पहली बार मिलेगा 34km से ज्यादा माइलेज, जानें कीमत

Ducati Multistrada V2
एडवेंचर और टूरिंग बाइक पसंद करने वाले लोगों के बाच डुकाटी की बाइक्स को इन दिनों काफी पॉपुलर हैं. Ducati अब Multistrada V2 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसके बाइक में 973cc का लिक्विड-कूल ट्विन इंजन मिलेगा. इसके अलावा इसमें अपडेटेड गियरबॉक्स और क्लच देखने को भी मिलेगा. इसका इंजन 114hp की अधिकतम पावर और 94Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

Triumph Tiger 1200
ट्रायम्फ अपनी एडवेंचर टूरर बाइक टाइगर 1200 के 2022 मॉडल को हल्के चेसिस के साथ पेश करेगी. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एडजस्टेबल फ्रंट वाइजर, कीलेस स्टार्ट, 7 इंच का TFT डिस्प्ले, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अवाला इसमें कई राइडिंग मोड समेत कई एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. Triumph Tiger 1200 में 1,160cc का तीन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 150ph की पावर और 130Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा. यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा. कंपनी इसे जून के आस-पास लॉन्च कर सकती है.

Tags: Auto News, Autofocus, Bike news, Car Bike News, Royal Enfield



Source link

  • Tags
  • Ducati Multistrada V2
  • Hunter 350
  • KTM RC390
  • royal enfield meteor
  • Triumph Tiger
  • ट्रायम्फ टाइगर
  • डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2
  • रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350
  • हंटर 350
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular