नई दिल्ली. भारत में साल दर साल गियरलेस स्कूटर सेगमेंट का दबदबा बढ़ता जा रहा है. आरामदायक, यूजर फ्रेंडली और स्पेस के चलते ग्राहक इन्हें खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. महिला और बुजुर्ग कोई भी इन स्कूटरों को आसानी से चला सकता है. क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर कौन का है? नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
Honda Activa
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का स्कूटर सेगमेंट में दबदबा कायम है. पिछले महीने 1,04,417 यूनिट्स के साथ इस सेगमेंट में टॉप पर रहा है. हालांकि, यह नंबर 2020 के इसे पीरियड में बिके स्कूटर के मुकाबले 22.64% कम है. जब कंपनी ने 1,34,977 यूनिट्स बेचीं थीं. बावजूद इसके एक्टिवा अभी भी भारत में सबसे ज्याद बिकने वाला स्कूटर है. दिलचस्प बात यह है कि होंडा एक्टिवा स्कूटर सेगमेंट में 1 लाख यूनिट से ज्यादा बिकने वाला इकलौता स्कूटर है.
TVS Jupiter
इस सेगमेंट में दूसरे नंबर की बात की जाए तो इस पॉजिशन पर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) बना हुआ है. लेकिन एक्टिवा की तुलना में इसकी बिक्री बहुत कम है. पिछले महीने जुपिटर की सिर्फ 38,142 यूनिट्स ही बिकी थीं. वहीं TVS ने 2020 की इसी अवधि में लगभग समान 38,435 यूनिट्स बेची थीं, जो यह दिखाता है कि पिछले साल जुपिटर की बिक्री में इजाफा हुआ है.
Suzuki Access 125
इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) है. पिछले साल दिंसबर में कंपनी ने इस स्कूटर की 25,358 यूनिट्स बेंची. हालांकि यह 2020 दिसंबर में बेची गई 40,154 यूनिट्स की तुलना में 38.85% कम है. पिछले महीने ही कंपनी ने अपने 125 सीसी स्कूटर रेंज पर नए कलप ऑप्शन में पेश करने की घोषणा की है. साथ ही एवेनिस 125 (Avenis 125) के रूप में एक पूरी तरह से नया स्कूटर भी लॉन्च किया, जो कंपनी डीलरशिप में भी पहुंचने लगा है.
TVS Ntorq
लिस्ट में चौथे नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) है. टीवीएस ने पिछले साल एनटॉर्क की 16,859 यूनिट्स बेचीं, जो जो दिसंबर 2020 में बेची गई 25,692 इकाइयों से 34.38% कम थीं. इस स्कूटर की कीमत 59,152 रुपए से शुरू होकर 94,049 (एक्सशोरूम) है.
Hero Pleasure
पांचवें नंबर पर हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) है. Hero ने Pleasure की दिसंबर 2021 में 9,205 यूनिट्स बेची, जो 2020 के इसी महीने में 19,090 इकाइयों के मुकाबले 51.78% कम है. इसकी शुरुआती कीमत 63,239 रुपए (एक्सशोरूम) है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bike news, Car Bike News