गूगल ने Gadgets 360 को बताया कि सरकार के आदेश के बाद उसने प्ले स्टोर से इन ऐप्स का एक्सेस “अस्थायी तौर पर ब्लॉक” कर दिया है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है, “इन 54 ऐप्स ने कथित तौर पर महत्वपूर्ण अनुमतियां प्राप्त की थी और यूजर्स का संवेदनशील डेटा एकत्र कर रहे थे। इस डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था और इसे विदेश में मौजूद सर्वर्स पर भेजा रहा था। इनमें से कुछ ऐप्स को लेकर गंभीर आशंकाएं हैं क्योंकि ये कैमरा और माइक के जरिए जासूसी और निगरानी जैसी गतिविधियां कर सकते हैं।” बैन किए गए ऐप्स में Garena की गेम Free Fire सबसे लोकप्रिय कही जा सकती है। इसकी ऐप स्टोर पर 1,84,700 रेटिंग्स और प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं।
बैन को लागू करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने गूगल और Apple को ऐप्स का एक्सेस ब्लॉक करने का आदेश दिया है। गूगल के प्रवक्ता ने Gadgets 360 को एक बयान के जरिए बताया, “IT एक्ट के सेक्शन 69 A के तहत दिया गया आदेश मिलने के बाद, हमने इससे प्रभावित डिवेलपर्स को सूचित कर दिया है और इन ऐप्स को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया गया है।” इस बारे में Apple की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली है। हालांकि, देश में ऐप स्टोर पर बैन वाली ऐप्स का एक्सेस नहीं है। IT एक्ट के सेक्शन 69 A के तहत सरकार के पास कंप्यूटिंग डिवाइसेज के जरिए कंटेंट का एक्सेस ब्लॉक करने की शक्ति है।
यह पहली बार नहीं है कि जब सरकार ने चीन से जुड़े ऐप्स पर देश में बैन लगाया है। चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बाद लगभग दो वर्ष पहले टिकटॉक, शेयरइट, UC Browser और WeChat सहित कई ऐप्स पर रोक लगाई गई थी। इनमें PUBG Mobile का ऐप भी शामिल था। इससे इन ऐप्स से जुड़ी चाइनीज कंपनियों को नुकसान हुआ था। इन कंपनियों ने भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या भी घटा दी थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।