Komaki Ranger price, availability
Komaki Ranger क्रूजर बाइक को कंपनी ने 1.68 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसे 26 जनवरी 2022 से कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर खरीदा जा सकता है। यह तीन कलर ऑप्शन में आती है जिनमें- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक शामिल हैं।
Komaki Ranger Features
Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक फीचर्स (electric cruiser bike features) की बात करें तो इसमें कई मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें ब्लूटूथ इनेबल्ड साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूजर कंट्रोल फीचर और एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम शामिल हैं। कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) में चमकदार क्रोम वाले एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। हेडलैंप के साइड में इंडिकेटर मिलते हैं जो कि रेट्रो थीम पर बेस्ड हैं।
क्रूजर डिजाइन वाली इस शानदार बाइक में पावर के लिए 4000 वाट की पावरफुल मोटर दी गई है। यह किसी भी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर में दी जाने वाली सबसे बड़ी बैटरी है। पावरफुल बैटरी के साथ बाइक की रेंज से भी उम्मीदें बढ़ जाती हैं। कंपनी का दावा है कि कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर (Komaki Ranger Electric Cruiser) की रेंज सिंगल चार्ज में 220 किलोमीटर तक जा सकती है। बाइक के बारे में कहा गया है कि यह ऑनरोड राइड के साथ ऑफरोड राइड्स के लिए भी पूरी तरह से सक्षम है। कई तरह के इलाकों में यह स्मूद राइड दे सकती है और अलग-अलग मौसम की परिस्थितियों में चलाई जा सकती है।
Komaki Ranger बाइक में वाइड हैंडलबार हैं, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा डुअल स्टोरेज बॉक्स और एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें बिल्ट इन ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है जिससे राइड के साथ इसमें म्यूजिक का भी मजा लिया जा सकता है। एक इलेक्ट्रिक मोटरबाइक होने के साथ साथ कोमाकी रेंजर एक क्रूजर बाइक भी है। 2 लाख से कम की कीमत में आकर्षक फीचर्स से लैस यह पावरफुल मोटरबाइक काफी किफायती मालूम होती है। EV मार्केट में बढ़ी डिमांड के चलते इलेक्ट्रिक बाइक्स का सेगमेंट आने वाले समय में काफी पॉपुलर होने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।