नई दिल्ली. एमजी मोटर (MG Motor) ने आज यानी सोमवार को भारत की पहली इलेक्ट्रिव इंटरनेट एसयूवी MG ZS EV लॉन्च कर दी है. यह ZS EV का फेसलिफ्ट वर्जन है. खास बात है कि इसमें 75 कनेक्टेड फीचर हैं. इसके अलावा, इस कार में अन्य अपडेटेड फीचर्स भी हैं.
इस कार की सबसे खास बात है कि यह 8.2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. माना जा रहा है कि नई MG ZS EV मार्केट में मौजूद नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टिगोर ईवी के साथ कम्पीट करेगी.
ये भी पढ़ें- ब्याज से आय पर क्या है टैक्स का गणित, किसको मिलती है राहत, समझिए पूरा हिसाब-किताब
जानें कितनी है कीमत, कब से होगी डिलीवरी
एमजी मोटर्स की इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 22 लाख रुपये है. इसका बेस एक्साइट वेरिएंट जुलाई 2022 से उपलब्ध होगा. टॉप-एंड वर्जन की कीमत 26 लाख रुपये है. और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी.
पांच तरीकों से कर सकते हैं चार्ज
नई MG ZS EV केवल सिंगल ट्रिम के साथ उपलब्ध है. 2022 MG ZS EV दो वेरिएंट ऑप्शन एक्साइट और एक्सक्लूसिव में आएगी. 2022 एमजी जेडएस ईवी को पांच तरीकों से चार्ज किया जा सकता है. ऑनबोर्ड चार्जिंग केबल, एसी चार्जर जो आपके घर या ऑफिस में होगा, एमजी डीलरशिप पर डीसी फास्ट चार्जर, पब्लिक चार्जिंग नेटवर्क और इमरजेंसी में रोड साइड.
कैसा है एक्सटीरियर डिजाइन
2022 MG ZS EV रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया के साथ आएगी. इसमें बॉडी-कलर्ड क्लोज्ड पैनल होंगे. दूसरे कॉस्मेटिक अपडेट में एक रिवाइज्ड बम्पर, चिकना एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, ब्लैक साइड बॉडी क्लैडिंग और अपडेटेड रियर बम्पर शामिल हैं. 2022 MG ZS EV पांच कलर ऑप्शन आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक पर्ल, बैटरसी ब्लू, मॉन्यूमेंट सिल्वर और डायनेमिक रेड में उपलब्ध होगी.
ये हैं स्पेसिफिकेशन
नई MG ZS EV रिवाइज किए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. इसमें 10.1 इंच का कलरफुल टच स्क्रीन होगा. वायरलेस फोन चार्जिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी इसके खास स्पेसिफिकेशन हैं, जो 2022 MG ZS EV के केबिन हाइलाइट्स का एक हिस्सा हैं. डायमेंशनल में यह मौजूदा मॉडल जैसा ही है.
कई सिक्योरिटी फीचर भी
इसमें बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं, जिसमें 6 एयरबैग्स रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईएससी, टीपीएमएस और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं. एमजी-आई-स्मार्ट के साथ बेहतरीन रूप से कनेक्टेड अनुभव मिलता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto, Electric Car, MG motors