मनोरंजन जगत में लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर भारती सिंह के घर किलकारी गूंजी हैं। उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है। कई दिनों से भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ-साथ उनके फैंस भी उनके पहले बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कॉमेडियन के लिए बधाई संदेश आने लगे हैं।
भारती सिंह के पति हर्ष ने इस खबर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने भारती के मैटरनिटी शूट से एक तस्वीर साझा की और लिखा, “इट्स ए बॉय ️।”
यहां देखें तस्वीर
कई फैंस और मशहूर हस्तियों ने इस कपल को बधाई देने के लिए पोस्ट के कमेंट सेक्शन प्यार भरे मैसेज भेजे।
भारती सिंह ने हाल ही में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की थीं। खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए भारती ने लिखा, “आने वाले बेबी की मम्मी।”
कॉमेडियन-होस्ट ने पिछले साल एक YouTube वीडियो में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती रियलिटी शो हुनरबाज और खतरा खतरा खतरा हो इन दिनों होस्ट कर रही हैं।