ऐसे करें आवेदन
पात्र उम्मीदवारों को अपना आवेदन सामान्य पोस्ट से नासिक के पते (कमांडेंट, HQ आर्टिलरी सेंटर, नासिक रोड कैंप, महाराष्ट्र, पिन-422102) पर भेजना है। आवदेन इस नोटिफिकेशन के जारी होने के 28 दिनों के अंदर नासिक पहुंच जाना चाहिए। आवेदन में अपनी कैटेगरी और किस पद के लिए अप्लाई किया जा रहा है, इसकी जानकारी अवश्य दी जानी चाहिए।
18 साल व अधिक उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इनमें से चयनित उम्मीदवारों को दो साल के परिवीक्षा (प्रोबैबेशन) पर रखा जाएगा। इसके बाद उनके परफॉमेंस के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों की संतोषजनक रिपोर्ट उनके सिविल अथॉरिटी द्वारा जांच के बाद दी जाएगी। पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 साल है, जबकि हर पद के आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा अलग-अलग है। इसी तरह शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कुछ के लिए 10वीं पास तो कई पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। हालांकि, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट उनकी योग्यता परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के प्रतिशत के आधार पर ही होगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
कुल 107 में से एलडीसी के लिए 27, मॉडल मेकर के लिए 1, बढ़ई और कुक के 2-2, रेंज लस्कर के 8, फायरमैन के 1, आर्टी लस्कर के 7, नाई के 2, धोबी के 3, एमटीएस के 46, सईस के 1, एमटीएस लस्कर के 6 और उपकरण मरम्मत करने वाले की एक पद पर भर्ती निकली है।
पदों का विवरण
अनारक्षित – 52 पद
SC – 8 पद
ST – 7 पद
OBC – 24 पद
EWS – 16 पद
PHP – 06 पद
ESM – 18 पद
MSP – 03 पद