नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @Indiametdept शनिवार रात को हैक कर लिया गया. हालांकि विभाग ने रात 11.27 बजे अपने इसी हैंडल से इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ घंटे बाद ही इस हैंडल को फिर से बहाल कर दिया गया है. इसके एक दिन बाद यानी आज रविवार को ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @ugc_india को हैकर्स ने हैक कर लिया. इसके करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं. हैकर्स ने यूजीसी के प्रोफाइल फोटो के रूप में कार्टून अपलोड कर दिया. हालांकि, बाद में यूजीसी के ट्विटर अकाउंट को भी दोबारा बहाल कर दिया गया.
मौसम विभाग का ट्विटर हैंडल ऐसे वक्त हैक किया गया, जब भारत के कुछ हिस्सों में चल रही भीषण गर्मी के कारण मौसम विभाग के हैंडल पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाती है. मौसम विभाग ने शनिवार रात जारी बयान में कहा, “भारत मौसम विज्ञान विभाग का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (@Indiametdept) हैक कर लिया गया है. इस अकाउंट के सभी ट्वीट्स को बहाल होने तक नजरअंदाज किया जाना चाहिए.” हैंडल को हैक करते हुए हैकर ने ट्वीट किया, “Beanz Official के सामने होने के मौके पर हमने अगले 2 घंटों के लिए कम्यूनिटी के सभी सक्रिय नॉन फंजिबल टोकन (NFT) ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्राप खोल दिया है.
एनएफटी एक तरह का डिजिटल टोकन होता है, जिसमें आप इमेज, गेम, वीडियो, ट्वीट किसी को भी एनएफटी में बदलकर मोनेटाइज कर सकते हैं. इन डिजिटल एसेट को क्रिप्टोकरेंसी के जरिये ही खरीदा-बेचा जाता है. हैकर्स ने इस संदेश के साथ एक GIF भी शेयर किया था. मौसम विभाग ने शनिवार रात को ही अपने अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया.
2.5 लाख फॉलोअर्स
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कहा, “अकाउंट को शनिवार रात में करीब 29 मिनट के लिए हैक किया गया था. हैकर ने अकाउंट से 400 से 500 ट्वीट किए. अकाउंट को असामान्य गतिविधि के चलते निलंबित कर दिया गया था.” मौसम विभाग के इस आधिकारिक ट्विटर हैंडल के करीब 2.5 लाख फालोवर्स हैं.
यूपी के सीएम कार्यालय का अकाउंट हैक
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था. इस मामले में शनिवार को साइबर थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही हैकर का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को लगाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Cyber Attack, Imd, Twitter, Ugc