ICG Recruitment 2022: भारतीय तट रक्षक नाविक यांत्रिक के पदों पर आवेदन के लिए कल यानी 4 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी . सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है. भारतीय तट रक्षक ने नाविक यांत्रिक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
ICG Recruitment 2022 : 4 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
भारतीय तट रक्षक नाविक यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2022 तक होगी. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण उन्हें आवेदन करने में समस्या भी आ सकती है. इसलिए सभी जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें.
ICG Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए गए आसान से दिशानिर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
अब होम पेज पर नाविक यांत्रिक भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे.
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें.
अब अपना आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
अब मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
अब आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
IB ACIO Admit Card 2021-22: इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी, प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI