Highlights
- सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने संक्रमण से उबर गए
- दोनों खिलाड़ियों ने अपना आइसोलेशन पूरा करने के बाद यहां हल्का अभ्यास किया
- सैनी ने भी कोविड-19 से उबरने के बाद सोमवार को नेट अभ्यास किया
बीते हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने संक्रमण से उबर गए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपना आइसोलेशन पूरा करने के बाद मंगलवार को यहां हल्का अभ्यास किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम इन दोनों का निरीक्षण कर रही है।
हालांकि, इस बात की संभावना बेहद कम है कि इन दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए सीधे अंतिम एकादश में जगह मिल जाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान दो फरवरी को भारत के तीन मुख्य खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें धवन और अय्यर के अलावा रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल थे। इसके बाद चार अन्य लोग भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें नेट गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे। सैनी स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं। सैनी ने भी कोविड-19 से उबरने के बाद सोमवार को नेट अभ्यास किया।