नई दिल्ली. पिछले दिनों दीपक चाहर (Deepak Chahar), सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ सहित कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए. जिसने भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई (BCCI) की चिंता बढ़ा दी, क्योंकि भारत को इस साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना हैं. ऐसे में देश में टॉप क्रिकेटर्स का फिट रहना बेहद जरूरी है. बीसीसीआई का लक्ष्य इस समय वल्र्ड कप है. इस बीच आईपीएल भी शुरू होने वाला है और ऐसे में अनुबंधित खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी का बनाया फिटनेस प्लान फॉलो करने के लिए कहा है. आईपीएल का आगाज 26 मार्च से हो रहा है.
पहले अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने के बाद खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों के नियमों का पालन करते थे. पहले आईपीएल के दौरान टॉप क्रिकेटर्स की फिटनेस की स्थिति के बारे बोर्ड और चयनकर्ताओं को ज्यादा जानकारी नहीं हो पाती थी, इसके बाद ही एनसीए की निगरानी वाली फिटनेस योजना लागू की गई.
क्रिकेटर्स के साथ संपर्क में रहेंगे फिजियो, ट्रेनर और राहुल द्रविड़
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस सीजन एनसीए के फिजियो, ट्रेनर और भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टॉप भारतीय क्रिकेटर्स के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए संपर्क में रहेंगे कि वे स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर ध्यान देने के साथ योजना पर रहे.
VIDEO: हार्दिक पंड्या ने IPL 2022 से पहले विरोधी टीमों को दी चेतावनी, बोले- नया कटेगा तो 100 टका फटेगा
फाफ डुप्लेसी को मिली RCB की कमान, फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
बीसीसीआई ने एनसीए की सीधी भूमिका के बारे में फ्रेंचाइजियों को जानकारी दे दी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हमारे लिए फिटनेस सबसे ऊपर है और हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी किसी भी द्विपक्षीय सीरीज या इंटरनेशनल मैच से पहले पूरी तरह से फिट रहे. एनसीए में हमारा फिटनेस कैंप है. आगे भी ऐसे ही कैंप लगते रहेंगे. जब बीसीसीआई के निर्धारित फिटनेस प्लान के पालन करने की बात आती है तो इसका लक्ष्य सभी को एक ही पेज पर रखना है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |