नई दिल्ली. देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते अब लोग सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. इस वक्त CNG कारों की मांग काफी बढ़ गई है. एक कार ऐसी है, जिसको खरीदना लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वो मारुति सुजुकि सेलेरियो का CNG वेरिएंट. अभी इस कार की इतनी डिमांड है कि इस पर कई महीनों की वेटिंग चल रही है.
maruti suzuki celerio cng को जनवरी में लॉन्च किया गया था. इसके बाद सेलेरियो की कुल बिक्री 6,00,000 यूनिट को पार हो चुकी है. Celerio S-CNG VXi मॉडल की की कीमत 6.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
ये भी पढ़ें- गाड़ियों में अगर ये टेक्नोलॉजी होती तो बच सकती थी 13,000 लोगों की जान, जानें कैसे?
celerio cng का माइलेज
Celerio CNG में 1.0-लीटर K10C डुअल-जेट नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 56 hp की पावर और 82.1 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसका माइलेज 35.60 किमी/किलोग्राम दर्ज किया गया है. यह भारत में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कार है. Maruti Suzuki Celerio सिर्फ पेट्रोल-ओनली ऑप्शन में चलाने पर 26.68 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है.
ये है खासियत
नई Maruti Celerio को कंपनी के फीफ्थ-जनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट समेत कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस कार में कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें दो नए कलर ऑप्शन फायर रेड और स्पीडी ब्लू शामिल हैं. अन्य कलर्स में आपको सिल्की सिल्वर, ग्लिस्टरिंग ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और कैफीन ब्राउन मिलता है.
ये भी पढ़ें- बाइक खरीदना हो तो जल्दी करें, 5 अप्रैल से महंगी होने जा रहीं ये गाड़ियां, जानें वजह?
8 सीएनजी कार बेचती है Maruti
मारुति का दावा है कि पिछले पांच सालों में Celerio की बिक्री में 22 प्रतिशत बढ़ी है. मारुति सुजुकी देश में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारें पेश करती है. मारुति सुजुकी के पास 8 सीएनजी कारों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है और लगभग 9,50,000 एस-सीएनजी वाहन बेचे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki