Sunday, November 14, 2021
Homeखेलभाग्यशाली हूं कि जीवित हूं, नहीं जानता आगे क्या होगा : क्रिस...

भाग्यशाली हूं कि जीवित हूं, नहीं जानता आगे क्या होगा : क्रिस केर्न्स


Image Source : GETTY
Chris Cairns

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केर्न्स ने जिंदगी की लड़ाई जीतने के तीन महीने बाद कहा कि ‘‘वह भाग्यशाली हैं कि जीवित हैं ’’। तीन महीने पहले उनकी दिल की सर्जरी की गयी जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा जिससे उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनका निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया जिससे यह 51 वर्षीय उबरने की कोशिश कर रहा है। 

केर्न्स ने ‘कैनबरा टाइम्स’ से कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि आगे क्या होगा। मैं नहीं जानता कि मैं चल पाऊंगा या नहीं, नहीं जानता कि खड़ा हो पाऊंगा या नहीं। लेकिन शायद मैं खड़ा हो सकता हूं। मैं शायद चल सकता हूं। सिर्फ एक ही विकल्प बचा है कि इलाज प्रक्रिया को जारी रखें। मैं सिर्फ भाग्यशाली नहीं हूं बल्कि मैं बहुत बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं जीवित हूं। ’’ 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: फाइनल से पहले आरोन फिंच ने मैथ्यू वेड के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के दिए संकेत

वह अब लकवे से उबर रहे हैं जिससे उन्हें तीन महीने में पहली बार अपनी छाती और बांह का इस्तेमाल करने को कहा गया है।  उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया को जारी रखने की सबसे अच्छी चीज यही है कि अगर ऐसा कुछ फिर होता तो है तो आपको तैयार रहना चाहिए। ’’  अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण होंगे NCA के अगले प्रमुख, संभालेंगे राहुल द्रविड़ की विरासत

उनकी पत्नी मेलानी ने कहा, ‘‘क्रिस को सिर्फ एक दिन ही स्ट्रोक नहीं पड़ा, बल्कि वह दो हफ्तों तक मौत के करीब रहा। वह अब हमारे पास है। हां, कुछ शारीरिक चुनौतियां हैं लेकिन जिम में उन्होंने स्टाफ से कहा कि तुम मुझे बताओ क्या करना है और मैं इसे पूरा करूंगा। ’’





Source link

RELATED ARTICLES

NZ vs AUS LIVE Score T20 World Cup 2021 Final Match Live Updates : न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच

T20 World Cup: फाइनल से पहले आरोन फिंच ने मैथ्यू वेड के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के दिए संकेत

NZ vs AUS LIVE Score T20 World Cup 2021 Final Match Live Updates : न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular