Eyeliner Looks: भाई दूज का त्योहार आने वाला है. ये त्यौहार दिवाली के दो दिन बाद होता है. भाई दूज रक्षा बंधन की तरह भाई बहन के प्यार का त्योहार होता है. हिंदू धर्म में भाई दूज का खास महत्व है. भाई दूज वाले दिन हर बहन सुंदर दिखना चाहती है. इसके लिए बहने अपने आपको अलग ढंग से तैयार करती हैं. इस बार आप भी खुद को अलग तरह से तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आप आंखों को हाइलाइट कर सकती हैं. मेंकअप में आंखों को हाइलाइट करने से न सिर्फ आपकी आंखे खूबसूरत नजर आती हैं बल्कि इससे आपका ओवर ऑल लुक भी कम्लीट लगता है. आंखों के मेकअप में आयलाइनर का भी बड़ा रोल होता है. इससे आंख बड़ी लगती है. ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो करके आंखों को हाइलाइट कर सकते हैं.
सिम्पल एंड लाइट (Simpwing eyelinerle and Light Eyeliner )- इस स्टाइल को लगाने के लए लिक्विड या जेल वाले लायनर की जरूरत होती है. यह अंदर के कॉर्नर से बाहरी कॉर्नर तक पतली लाइन ड्रा करके लगाया जाता है. इस तरह से आपकी आंखे हाइलाइट हो सकती हैं.
विंग आयलाइनर (Wing Eyeliner)- इस स्टाइल में आंखों के ऊपरी कोनों में पंख जैसे आकार का मोटा आयलाइनर लगाया जाता है. इससे आपकी आंखें काफी बड़ी दिखती हैं.
कैट आयलाइनर (Cat Eyeliner)-आपको अगर आंखो को बोल्ड लुक देना है या नाइट पार्टी है तो इस तरह के आयलाइनर को ट्राई करें. इसमें आंखो के कोनों में आयलाइनर काफी गाढ़ा लगाते हैं.
स्ट्रेट आयलाइनर (Straight Eyeliner)- कैजुअल लुक के लिए हमेशा स्ट्रेट आयलाइनर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इस इस्टाइल में ऊपर की तरह आयलाइनर लगाकर खाली जगह को फिल करते हैं तो इस तरह से इन तरीको को अपनाकर आप भी अपनी आंखों को हाइलाइट कर सकती हैं.
ये भी पढे़ं
Bhai Dooj 2021: इस भाई दूज पर भाई को खुश करने के लिए बनाएं Kesariya Jalebi, जानें बनाने की विधि
Bhai Dooj 2021 Date: भाईदूज पर हरगिज न करें ये काम, भाई को हो सकता है नुकसान