पंजाब के नवांशहर स्थित भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को दोपहर 12 बजे Bhagwant Mann नए CM पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ ग्रहण से पहले ही कॉंग्रेस ने AAP पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा ने आरोप लगाए कि केवल रोड शो के लिए 65 लाख रुपये खर्च कर दिए गए हैं।
Updated: March 13, 2022 07:20:42 pm
‘Rs 2 crore for Bhagwant Mann’s swearing-in’: Congress slams AAP
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने आरोप लगाते हुए कहा, “मैंने सोचा था कि आम आदमी पार्टी वादे के अनुसार अलग तरह से काम करेगी, लेकिन दुर्भाग्य से आज अमृतसर में अपनी पार्टी की रैली के लिए सरकारी परिवहन का दुरुपयोग किया और ये पारंपरिक पार्टियों से अलग नहीं हैं। ये राजनीतिक रूप से प्रेरित पार्टी प्रचार के लिए सरकारी खजाने का दुरुपयोग है येअस्वीकार्य है वो भी तब जब पंजाब की 3 लाख करोड़ की आबादी भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। मैं अरविंद केजरीवाल से इस लोगों के पैसे को खजाने में वापस जमा करने का आग्रह करता हूं।”
This is gross misuse of public exchequer for politically motivated party promotion which is totally unacceptable at a time when we’re burdened with a colossal debt of over 3 lac crores. I urge @ArvindKejriwal to deposit this people’s money back in the treasury-khaira https://t.co/oSujA9XN9h pic.twitter.com/B8rGRpToSY
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 13, 2022
वहीं, अलका लांबा ने भी AAP के रोड शो को लेकर आरोप लगाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, AAP तो राजनीति बदलने आए थे…?
AAP के द्वारा जनता के पैसों की लूट शुरू…15 लाख रुपयेअरविन्द केजरीवाल के रोड शो पर खर्च किए जा रहे हैं और 46 लाख रुपये जिलों में रोड शो के लिए सरकारी खज़ाने से देने का आदेश हुआ है। पंजाब और पंजाबियों को पहली बधाई।
बता दें कि भगवंत मान 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ लेंगे। ये पहली बार है जब पंजाब मैं आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। रिपोर्टस के अनुसार इस समारोह पर कुल 2 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।
शपथ से पहले ही भगवंत मान का बड़ा आदेश, सिद्धू समेत दर्जनों नेताओं से छीनी सुरक्षा
अगली खबर