Thursday, January 6, 2022
Homeराजनीतिभगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के लिए 'भारत रत्न' की घोषणा करें...

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के लिए ‘भारत रत्न’ की घोषणा करें पीएम मोदी, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की मांग | Congress Leader Manish Tiwari demand to PM Modi Give Bharat Ratna to Bhagat Singh Rajguru and Sukhdev | Patrika News


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहेल राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि वे शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के लिए भारत रत्न दिए जाने की घोषणा करें। राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला हो या फिर अपने ही नेताओं को लेकर बयानबाजी, तिवारी लगातार मुखर रहे हैं।

नई दिल्ली

Published: January 05, 2022 01:36:03 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ( Manish Tiwari ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के पंजाब दौरे से पहले अपना राजनीतिक दांव चला है। दरअसल पीएम के पंजाब पहुंचने से पहले उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने की घोषणा करें। तिवारी ने कहा कि पंजाब के इन सुपुत्रों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत को सच्ची सलामी देने के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। यही वजहहै कि उन्होंने पीएम मोदी से ये मांग की है कि इन तीनों के लिए ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) की घोषणा करनी चाहिए।
यही नहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक और मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी से यह आग्रह भी किया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा’ किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेँः Punjab Assembly Election 2022: भगवंत मान हो सकते हैं AAP के सीएम उम्मीदवार, जल्द हो सकता है ऐलान

लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले राजनीति को गर्मा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी से देश के वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने की घोषणा करने की मांग की है।

तिवारी ने ट्वीट में लिखा- ‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, 26 जनवरी का दिन निकट है और आज आज पंजाब के फिरोजपुर आ रहे हैं। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर के लिए भारत रत्न की घोषणा करिए। चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा मोहाली-चंडीगढ़’ करिए।’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर में एक PGIMER सैटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कृषि कानून वापस लेने के बाद ये उनका पहला पंजाब दौरा होगा।

यह भी पढ़ेँः Punjab: चुनावों से पूर्व क्या योजना के तहत भाजपा में शामिल हुए थे कांग्रेस विधायक? अब कर रहे वापसी!

दरअसल इससे पहले भी मनीष तिवारी अलग-अलग मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से लेकर अपने ही नेताओं को भी घेर चुके हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने आवाज बुलंद की थी। यहां तक कि कुछ दिन पहले जब कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान को बड़ा भाई कहा तो तिवारी ने बिना नाम लिए इसकी आलोचना कर डाली। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और पाकिस्तान को लेकर वह हमेशा सख्ती के समर्थक रहे हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Bhagat Singh
  • bharat ratna | Political News | News
  • Manish Tewari
  • PM Narendra Modi
  • rajguru
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular