कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहेल राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि वे शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के लिए भारत रत्न दिए जाने की घोषणा करें। राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला हो या फिर अपने ही नेताओं को लेकर बयानबाजी, तिवारी लगातार मुखर रहे हैं।
नई दिल्ली
Published: January 05, 2022 01:36:03 pm
यह भी पढ़ेँः Punjab Assembly Election 2022: भगवंत मान हो सकते हैं AAP के सीएम उम्मीदवार, जल्द हो सकता है ऐलान
.Dear @PMOIndia
26 th January 2022 is coming & you are coming to Ferozpore Punjab TodayDo announce Bharat Ratna for Shaheed-E-Azam’s Bhagat Singh,Shiv Ram Rajguru & Sukhdev Thapar
Rename Chandigarh Airport as Shaheed-E-Azam Bhagat Singh International Airport Mohali -CHD pic.twitter.com/YbnUwaqVUw
— Manish Tewari (@ManishTewari) January 5, 2022
लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले राजनीति को गर्मा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी से देश के वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने की घोषणा करने की मांग की है।
तिवारी ने ट्वीट में लिखा- ‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, 26 जनवरी का दिन निकट है और आज आज पंजाब के फिरोजपुर आ रहे हैं। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर के लिए भारत रत्न की घोषणा करिए। चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा मोहाली-चंडीगढ़’ करिए।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर में एक PGIMER सैटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कृषि कानून वापस लेने के बाद ये उनका पहला पंजाब दौरा होगा।
दरअसल इससे पहले भी मनीष तिवारी अलग-अलग मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से लेकर अपने ही नेताओं को भी घेर चुके हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने आवाज बुलंद की थी। यहां तक कि कुछ दिन पहले जब कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान को बड़ा भाई कहा तो तिवारी ने बिना नाम लिए इसकी आलोचना कर डाली। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और पाकिस्तान को लेकर वह हमेशा सख्ती के समर्थक रहे हैं।
अगली खबर