Wednesday, November 10, 2021
Homeटेक्नोलॉजीब्‍लूटूथ सिग्‍नल से भी ट्रैक हो सकता है आपका फोन!

ब्‍लूटूथ सिग्‍नल से भी ट्रैक हो सकता है आपका फोन!


बदलते वक्‍त में लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्‍यादा सजग हुए हैं। कई लोग आजकल खुद को रिजर्व रखना पसंद करते हैं और अपने आप से जुड़ी इन्‍फर्मेशन को पब्लिक में शेयर करने से बचते भी हैं। लेकिन आपकी जेब में रखा फोन ही आपकी इस प्राइवेसी को ‘धोखा’ दे सकता है। यकीन करना मुश्किल है, लेकिन आपके फोन के ब्‍लूटूथ सिग्‍नल से भी आपका फोन ट्रैक किया जा सकता है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने ब्लूटूथ सिग्नल के आधार पर फोन को ट्रैक करने का तरीका खोजा है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो के रिसर्चर्स ने उन फ‍िंगरप्र‍िंट डिवाइसेज पर फोकस किया, जो ब्‍लूटूथ लो एनर्जी (BLE) के साथ कम्‍युनिकेट करती थीं। BLE टेक्नि‍क को इसलिए डिजाइन किया गया था, ताक‍ि ट्रेडिशनल ब्‍लूटूथ की पावर कन्सम्प्शन यानी खपत को कम किया जा सके। हालांकि इसके सकारात्‍मक पक्ष के मुकाबले नकारात्‍मक पक्ष अधिक थे। यह टेक्निक ट्रेडिशनल ब्‍लूटूथ को सिर्फ एक फीसदी पावर खर्च करने के लायक बनाती है, लेकिन ब्‍लूटूथ को लगातार ब्रॉडकास्‍ट करने की इजाजत भी देती है। 

रिसर्चर्स ने ब्‍लूटूथ से आने वाले सिग्नल्‍स की खूबियों को पहचानने पर फोकस किया। इस रिसर्च के दौरान पता चला कि ब्‍लूटूथ सिग्‍नल की मदद से भी किसी फोन को ट्रैक किया जा सकता है। बशर्ते कि स‍िग्‍नल लगातार ब्रॉडकास्‍ट होते रहें और उस डिवाइस से संबंधित फिंगरप्र‍िंट की सही पहचान होती रहे। 

हालांकि इस ट्रैकिंग मेथड की भी अपनी लिमिट्स हैं। कुछ बीएलई चिपसेट में एक जैसी खामियां होती हैं, जिससे लोकेशन की पहचान करना और मुश्किल हो जाता है। रिसर्चर्स की मानें तो ब्‍लूटूथ वल्नरबिलिटी को लेकर लोगों को ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर फ‍िर भी आपको अपनी प्राइवेसी की चिंता है या आप अपनी लोकेशन को गोपनीय रखना चाहते हैं, तो जरूरत नहीं होने पर अपना ब्‍लूटूथ ऑफ कर दें। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • ble chipset
  • Bluetooth
  • bluetooth low energy
  • bluetooth signal
  • california university
  • कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
  • फोन
  • बीएलई चिपसेट
  • ब्‍लूटूथ सिग्‍नल
  • ब्‍लूटूथ लो एनर्जी
Previous articleAranyak Teaser: डेब्यू वेब सीरीज में पुलिस अफसर बनीं रवीना टंडन, सुलझाएगी चंद्र ग्रहण के शैतान की गुत्थी
Next articleइस एक्ट्रेस का MMS हुआ था लीक, अब छठ पूजा करते दिखी तो लोगों ने जमकर लताड़ा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular