Suzuki Avenis 125 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की भारत में कीमत 86,700 रुपये है। वहीं, इसका Race Edition 87,000 रुपये (एक्स शोरूम) में खरीदा जा सकता है। ऐवेनिस को ऑरेंज, ब्लैक, व्हाइट और फ्लॉरेसेंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें एक खास एडिशन भी मिलेगा, जो MotoGP से प्रेरित है। यह मैटेलिक ट्राइटन ब्लू शेड में आता है।
जैसा कि हमने बताया, Suzuki Avenis 125 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। राइडर स्कूटर के सिस्टम को अपने स्मार्टफोन से पेयर कर सकता है और इसके बाद स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल्स मैसेज के अलर्ट स्कूटर के डिस्प्ले पर दिखाई देंगे। इसके अलावा, स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस को चार्ज करने की सुविधा भी स्कूटर में मौजूद है। स्कूटर के फ्रंट में एलईडी हेडलैंप है, जिसमें डीआरएल शामिल है। कुछ अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें साइड स्टैंड इंटरलॉक, डुअल लगेज हूक और एलईडी टेललैंप्स शामिल हैं।
Suzuki Avenis 125 में 124cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता, जो 8.5bhp की मैक्सिमम पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।