Saturday, November 13, 2021
Homeलाइफस्टाइलब्रेकअप के बाद भी 'एक्स' को नहीं भूल पा रहे, तो ये...

ब्रेकअप के बाद भी ‘एक्स’ को नहीं भूल पा रहे, तो ये रिश्ता बनाकर भी साथ रह सकते हैं


Relationship After Breakup: जब आप किसी को बेइंतहा प्यार करते हैं, तो आपको ज़िदगी बहुत रंगीन और खूबसूरत लगने लगती है. हालांकि जब प्यार भरा रिश्ता टूटता है तो इंसान अंदर तक टूट जाता है. प्यार के रिश्ते में ब्रेकअप काफी तकलीफदेह होता है. कई बार लोग इस सदमे से काफी दिनों बाहर नहीं आ पाते हैं. चुप-चुप रहने लगते हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना जुलना बंद कर देते हैं. तो वहीं कुछ लोग अपने गम को भुलाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.  बावजूद इसके कुछ लोग अपने एक्स को नहीं भूल पाते हैं. आज हम आपको ब्रेकअप की तकलीफ को दूर करने और अपने रिलेशनशिप में मूवऑन करने के लिए एक ट्रिक बता रहे हैं. जिससे आप धीरे- धीरे अपने रिश्ते को खत्म कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने एक्स को एक फ्रेंड बना सकते हैं. हालांकि ऐसा करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन इस तरह आप बेहतर महसूस करेंगे. इससे आपका रिश्ता धीरे-धीरे लेकिन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. हालांकि आपको इस दौरान कुछ बातों का बहुत ख्याल रखने की जरूरत होगी. जानते हैं एक्स को दोस्त पर बनाने पर आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना है.

1- पुरानी जगहों पर न जाएं- सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि एक्स के साथ दोस्ती के बाद कभी भी उन पुरानी जगहों पर न जाएं, जहां आप दोनों एक कपल के तौर पर जाया करते थे. अपनी फेवरिट जगह, मूवी हॉल हो रेस्ट्रॉन्ट में जाने से बचें. इससे पुरानी यादें फिर से दिमाग में आ सकती हैं. 

2- अपनी पसंद को महत्व दें – प्यार में लोग एक दूसरे को जीने लगते हैं. अपनी पसंद को साइड कर देते हैं, लेकिन ब्रकअप के बाद आपको ऐसा नहीं करना है. आप अपनी पसंद की चीजें खाएं, अपनी पसंद वाले काम करें, कहीं घूमने जाएं और इस तरह धीरे-धीरे मूव ऑन होने की कोशिश करें.

3- पर्सनल बाउंड्री बनाए रखें- अगर अपने एक्स को भूलना है तो फिर उससे पर्सनल होना बंद कर दें. उसकी पर्सनल लाइफ में आपके बाद अगर कोई है तो उसे लेकर कमेंट न करें. ऐसे में पर्सनल लाइफ की बातें आपको प्रभावित कर सकती हैं.

4- कॉल और मेसेज करते वक्त सावधान रहें- अगर आप इस रिलेशनशिप से आगे निकलना चाहते हैं तो अपने एक्स को प्यार भरे मेसेज न भेजें, देर रात बात न करें. बात करते वक्त पुरानी बातों का जिक्र न करें. आप एक दूसरे की प्रफेशनल लाइफ पर बात कर सकते हैं अगर आपको मदद की जरूरत है तो मांग सकते हैं. 

5- फिजिकली आप आने से बचें- अगर एक्स को दोस्त बना लिया है तो उसके साथ फिजिकली डिस्टेंस मेंटेन करें. अगर आप फिजिकली करीब आते हैं तो इससे एक बार जुड़ाव महसूस करेंगे. अच्छा होगा कि प्यार को भूल कर दोस्त की तरह रिश्ते को निभाएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, इस तरह की लड़कियों को पार्टनर बनाना चाहते हैं लड़के



Source link

  • Tags
  • how to get over a breakup with someone you love
  • how to restart your life after a breakup
  • life after breakup
  • Lifestyle
  • love
  • new life after breakup
  • no purpose in life after breakup
  • power of silence after break up
  • relationship
  • Tips and Tricks
  • what to do after a break up of a long-term relationship
  • जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करें
  • धोखा मिलने से भावनात्मक रुप से मजबूत होते हैं
  • प्यार में धोखा कौन देता है
  • प्यार में धोखा खाने पर क्या करे
  • प्यार में धोखा मिलने पर क्या करें
  • प्यार में धोखा मिला
  • ब्रेकअप का बाद जिंदगी
  • ब्रेकअप बनाता है मानसिक रुप से मजबूत
Previous articleWhatsApp New Featrures: जल्द ही आप भी कर सकेंगे वॉट्सऐप के इन 8 नए फीचर्स का इस्तेमाल
Next articleदेखने में बिलकुल ओप्पो Reno 7 Pro जैसा होगा OnePlus 10! फोटो समेत धांसू फीचर्स भी हुए लीक
RELATED ARTICLES

देखिए घर के लिए सबसे स्मार्ट गैजेट, इस प्यूरिफायर में सर्दियों के लिए हीटिंग सिस्टम भी मिलेगा

Children’s Day 2021: इस दिन मनाया जाता है बाल दिवस, जानें इसके इतिहास और महत्व के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular