Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग बुरी तरह टूट जाते हैं. कुछ दिनों के लिए उन्हें ऐसा महसूस होता है जैसे कि उनके जीने की वजह ही खत्म हो गई हो. ब्रेकअप (breakup) के बाद एक्स से सारे रिश्ते अचानक से खत्म कर लेना आसान नहीं होता है. बार-बार दिल उसी की तरफ ही भागता है. कई लोग ब्रेकअप के बाद भी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और अपने एक्स से कॉन्टेक्ट करना शुरू कर देते हैं. एक्स से दोबारा संपर्क करना आपको आगे चलकर और नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कि ब्रेकअप के बाद एक्स से कॉन्टेक्ट (Contact) क्यों नहीं करना चाहिए.
आप वापस दोस्त नहीं बन सकते- कुछ लोगों को लगता है कि वो अपने एक्स के साथ एक दोस्त बन कर रह लेंगे और इसी वजह से वो उनसे कॉन्टेक्ट करते हैं लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है. अगर आप अपने एक्स के आसपास रहेंगे तो आपको पुरानी बातें हमेशा याद आएंगी. अगर आपको एक्स से धोखा मिला है तो वो धोखा भी आपको बार-बार याद आएगा. इसलिए अपने एक्स से दूर रहना जरूरी है.
खो जाता है आत्मसम्मान- अगर आप अपने एक्स को दोबारा कॉन्टेक्ट करते हैं तो उन्हें ये महसूस हो सकता है कि आपको उनकी बहुत जरूरत है. वो चाहे कितने भी गलती कर लें, आप उन्हीं के पास जाएंगे. इससे आपका प्यार और सेल्फ रिस्पेक्ट (Self Respect) दोनों कमजोर होता है. खुद की नजर में आपका आत्मसम्मान होना जरूरी है. ब्रेकअप के बाद खुद को मजबूत बनाएं और नकारात्मक चीजों से दूर रहें.
फिर टूट सकता है आपका भरोसा- अगर आपका ब्रेकअप एक्स के भरोसा तोड़ने की वजह से हुआ है तो हो सकता है कि वो ये काम फिर से करे. खासतौर पर तब जब आप उससे खुद संपर्क करने का बहाना ढूंढ रहे हों. उसे ऐसा लग सकता है कि वो कोई भी गलती कर ले आप उसे माफ कर ही देंगे. ऐसे में उसमें आपका भरोसा तोड़ने की और हिम्मत आ जाती है.
हो सकता है पछतावा- अगर आप दोबारा अपने एक्स से संपर्क करते हैं और वो फिर से पुरानी चीजें करता है तो आपको इस बात का पछतावा हो सकता है कि आपने उनसे संपर्क ही क्यों किया. अक्सर लोगों को लगता है कि ब्रेकअप के बाद एक्स बदल गया है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है.
समय की बर्बादी- अगर एक्स अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका है तो उसे कॉल करने या मैसेज करने का कोई फायदा नहीं है. इससे आपको ही दुख पहुंचेगा और अपना समय बर्बाद करेंगे. अच्छा होगा कि उन्हें देखकर आप भी मूव ऑन करने की कोशिश करें. आगे बढ़ने के बाद कोई भी पीछे आना नहीं चाहता है. इसलिए अच्छा होगा कि आप भी आगे बढ़ें.
Relationship Tips: पार्टनर है आपसे बिल्कुल अलग? ऐसे मजबूत बनाएं रिश्ते की डोर
Relationship Tips: क्या आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान