Saturday, April 2, 2022
Homeमनोरंजन'ब्रूस विलिस ने एक्टिंग करियर को कहा 'अलविदा', इस बीमारी के चलते...

ब्रूस विलिस ने एक्टिंग करियर को कहा ‘अलविदा’, इस बीमारी के चलते लिया फैसला


वॉशिंगटन: हॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो ब्रूस विलिस (Bruce Willis) ने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है. ब्रूस एक बीमारी से पीड़ित हैं और इसी वजह से उन्हें मजबूरी में यह फैसला लेना पड़ा है. एक्टर के परिवार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनके इस फैसले के बारे में बताया है. पोस्ट के अनुसार, ब्रूस विलिस वाचाघात (Aphasia) नामक बीमारी से जूझ रहे हैं.

बेटी ने पोस्ट में लिखी ये बात

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक संयुक्त बयान में ब्रूस विलिस की बेटी ने लिखा है, ‘ब्रूस के अद्भुत समर्थकों के लिए, एक परिवार के रूप में हम यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे प्यारे ब्रूस कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हाल ही में उनके वाचाघात से पीड़ित होने की जानकारी मिली है. इसके चलते उन्होंने अपने अभिनय करियर को छोड़ने का फैसला किया है’.

ये भी पढ़ें -माथे पर बिंदी, चेहरे पर खून के छींटे, Sunny Leone की हो गई ऐसी हालत पहचानना मुश्किल

‘ब्रूस कहते हैं – जीते रहो’

पोस्ट में आगे लिखा कि यह हमारे परिवार के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है. हम आप सब के निरंतर प्यार और समर्थन की सराहना करते हैं. हम एक मजबूत परिवार के रूप में आगे बढ़ रहे हैं. हम जानते हैं कि ब्रूस आपके लिए कितना मायने रखते हैं, जैसा कि आप सब उनके लिए रखते हैं. जैसा कि ब्रूस हमेशा कहते हैं, जीते रहो और अब हम ऐसा ही करने की योजना बना रहे हैं.

क्या है Aphasia?

ब्रूस विलिस वाचाघात नामक बीमारी से पीड़ित हैं. यह मस्तिष्क का एक ऐसा विकार है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति को बोलने, लिखने और यहां तक कि लिखे हुए शब्दों को समझने में भी परेशानी होती है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले व्यक्ति की संचार की शक्ति छीन सकती है. ब्रूस के परिवार का कहना है कि यह बीमारी उनके बोलने, लिखने और भाषा को समझने की क्षमता को प्रभावित कर रही है. इसके परिणामस्वरूप बहुत सोच- विचार कर ब्रूस ने अपने अभिनय करियर को छोड़ने का फैसला किया है.

चार दशक का एक्टिंग करियर

ब्रूस विलिस ने 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने डाई हार्ट, द वर्डिक्ट, मूनलाइटिंग, द बॉक्सिंग, हॉस्टेज, आउट ऑफ डेथ, ग्लास जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा ब्रूस को उनकी सीरीज डाई हार्ड के लिए जाना जाता है. अपने चार दशक के एक्टिंग करियर में उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

 





Source link

  • Tags
  • action hero
  • Aphasia
  • Bruce Willis
  • Bruce Willis Daughter
  • Disease
  • Hollywood Star
Previous articleछोटे से नींबू के ये 11 बड़े फायदे कर देंगे हैरान, कई बीमारियों की रामबाण औषधि
Next articleएसपी बनना चाहते हैं तो यहां देखें इससे जुड़ी सारी जानकारी, सैलरी के साथ-साथ मिलती हैं ये सुविधा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular