Players line up before a match between Argentina and Brazil as part of FIFA World Cup Qatar 2022 Qualifiers
वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने ब्राजील और अर्जेंटीना को विश्व कप क्वालीफायर मैच फिर से खेलने का निर्देश दिया है। पिछले साल सितंबर में कुछ खिलाड़ियों की आइसोलेशन से जुड़ी स्थिति पर सवाल उठाये जाने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था। इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों पर साओ पाउलो में होने वाले मैच के लिये आइसोलेशन के नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
इन चारों ने यह बात छिपायी थी कि उन्हें पिछले 14 दिन में ब्रिटेन में रेड लिस्ट में रखा गया था। फीफा ने कहा कि एमिलियानो बेंडिया, एमिलियानो मार्टिनेज, जियोवानी लो सेल्सो और क्रिस्टियन रोमेरो ने फीफा के फुटबॉल की वापसी से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जिसके लिये उन्हें दो मैचों का प्रतिबंध झेलना होगा। ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी तब स्टेडियम में घुस गये थे। फीफा ने सुरक्षा से संबंधित नियमों के उल्लंघन और मैच रद्द करने के लिये ब्राजील फुटबॉल संघ पर लगभग छह लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ पर सुरक्षा से जुड़े आदेश का पालन करने में विफल रहने के लिये 270,000 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।