Monday, December 6, 2021
Homeकरियरबॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन में इन पदों पर होगी भर्तियां, 10वीं पास कर...

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन में इन पदों पर होगी भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन


BRO Recruitment 2021: बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने विज्ञापन संख्या 02 / 2021 के तहत मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Border Roads Organisation Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से जारी इस भर्ती (BRO Recruitment 2021) के माध्यम से 354 पदों को भरा जाएगा.आवेदन करने की आखिरी तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. फिलहाल बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट कोई जवाब नहीं दे रही है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वहां उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

इन पदों पर होगी भर्तियां
मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटर- 33 पद
मल्टी स्किल्ड मैश वेटर- 12 पद
व्हीकल मैकेनिक – 293 पद
ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट- 16 पद

व्हीकल मैकेनिक के पद पर निकली 293 सीटों में से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 121 सीटें रखी गई है. वही आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग में 29 सीटें, एससी कैटेगरी में 51 सीटें, एसटी कैटेगरी में 28 सीटें और ओबीसी वर्ग में 64 सीटों पर भर्तियां होंगी. वैकेंसी की पूरी डिटेल देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई?
BRO व्हीकल मैकेनिक और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. योग्य उम्मीदवार BRO की आधिकारिक साइट bro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा और आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को वैकेंसी जारी होने के 45 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा. बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (Border Road organization) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस वैकेंसी की डिटेल्स दी गई है.

योग्यता
इस वैकेंसी के तहत अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग तय की गई हैं. इसमें मल्टी व्हीकल मैकेनिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10th पास के साथ सम्बंधित ट्रेड से ITI होना चाहिए. वहीं ड्राफ्टमैन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12th के मार्कशीट के आधार पर चुना जाएगा. योग्यता के अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स

HPSSC Vacancy 2021: नर्स, स्टेनो-टाइपिस्ट सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Previous articleJr Hockey World Cup 2021:अर्जेंटीना ने छह बार की चैंपियन जर्मनी को 4-2 से हराकर जीता खिताब
Next articleDisadvantages of Eating Sugar Apple: शरीफा खाने से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं | Side effects of Sugar-Apple In Hindi | Patrika News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular