नई दिल्ली: बॉलीवु़ड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बॉयफ्रेंड मैनुअल कैंपोस ग्वालर संग हाल ही में रोमांटिक रोड ट्रिप पर गईं. इस रोमांटिक रोड ट्रिप का एक छोटा सा वीडियो ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने स्पेन की झलक दिखाई.
रोड ट्रिप पर ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता ने इस रोड ट्रिप का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में ईशा बॉयफ्रेंड मैनुअल संग कार में नजर आईं.
शेयर की कातिलाना फोटो
इस रोड्र ट्रिप में जाने से पहले ईशा गुप्ता ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में ईशा गुप्ता डेनिम जींस के लेदर की जैकेट पहनी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर ईशा गुप्ता ने कैप्शन में लिखा- टोलेडो शहर.
हो चुकीं कास्टिंग काउच का शिकार
ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यूपी के ग्रेटर नोएडा में जन्मी और अपने सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बयान दिया था. उनका कहना था कि एक प्रोड्यूसर के साथ सोने से मना करने पर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
‘आश्रम 3’ में आएंगी नजर
ईशा गुप्ता बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज में नजर आएंगी. इसमें ईशा बॉबी देओल के प्रचारक का किरदार निभाएंगी. आपको बता दें, ‘आश्रम’ वेब सीरीज के दोनों पार्ट हिट रहे जिसके बाद तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘महाभारत’ के ‘भीम’ का निधन, 74 साल की उम्र में प्रवीण कुमार ने ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें