Monday, April 25, 2022
Homeसेहतबॉडी में Vitamin C कम होने पर हो सकती हैं ये 2...

बॉडी में Vitamin C कम होने पर हो सकती हैं ये 2 गंभीर बीमारियां, ये लक्षण दिखते ही तुरंत खाना शुरू कर दें ये 5 फूड्स


Vitamin C deficiency diseases: आज हम आपके लिए विटामिन सी के बारे में विस्तार से बताते हैं. विटामिंस में विटामिन सी (Vitamin C) शरीर के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को मजबतू करता है. शरीर को सही तरीके से कार्य करने के लिए बहुत आवश्यक विटामिन (Vitamin) है. शरीर में कोलेजन (Collagen) का निर्माण करता है. हड्डियों को मजबूती देता है. विटामिन C की कमी होने पर पेट पर जमा चर्बी बढ़ने लगती है. 

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि विटामिन C शरीर के लिए बहुत जरूरी है. महिलाओं को एक दिन में 75 मिलीग्राम जबकि पुरुषों को 90 मिलीग्राम विटामिन C की आवश्कता होती है. हमारा शरीर ना तो खुद विटामिन सी बना पाता है और ना ही इसे स्टोर कर पाता है. इसलिए इसकी कमी को पूरा करने के लिए डाइट में हर दिन विटामिन C लेना जरूरी हो जाता है. शरीर में विटामिन C बहुत कम हो जाने पर कुछ खास लक्षण देखने को मिलते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में..

शरीर में विटामिन सी की कमी के लक्षण- Symptoms of Vitamin C Deficiency in the Body

  1. मसूड़ों से खून आना
  2. नाक से खून आसान
  3. थकावट रहना
  4. अचानक वजन बढ़ना
  5. चेहरे पर झुर्रियां आना
  6. घाव का धीरे-धीरे भरना
  7. जोड़ों में दर्द 
  8. बाल झड़ने की समस्या
  9. त्वचा रूखी हो जाती 

किन लोगों में होती है विटामिन C की कमी

  • खराब खानपान वाले
  • किडनी की बीमारी वाले
  • बहुत ज्यादा सिगरेट-शराब पीने वाले

शरीर में विटामिन सी की कमी से होने वाली बीमारियां- Vitamin C deficiency diseases in the body

1. विटामिन सी की कमी से होने से आंखों की रोशनी के लिए खतरा
आंखों की सेहत के लिए विटामिन सी बेहद जरूरी है. विटामिन सी में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं, जो आंखों को भी हेल्‍दी रहने में मदद करते हैं. अगर विटामिन सी की कमी होती है तो आंखों में मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है. अगर आप रोजाना विटामिन सी का सेवन करें तो आपको मोतियाबिंद जैसी बीमारियों के होने की संभावना कम हो जाएगी.

2. विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग का खतरा बढ़ जाता है.
टीओआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब शरीर में विटामिन सी कमी होती है तो स्कर्वी रोग होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. इससे मसूड़ों से खून आना, मसूड़ों में सूजन होना, दांत गिरने लगना, थकान, कमजोरी, रैशेज आदि समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा इसके कुछ शुरुआती लक्षण भी नजर आते हैं, जैसे भूख ना लगना, इर्रिटेशन, जोड़ों में दर्द आदि. स्कर्वी का इलाज ना कराने से एनीमिया, मसूड़ों में सूजन, त्वचा से रक्तस्राव आदि गंभीर समस्या नजर आ सकती है.

विटामिन सी की कमी दूर करने वाले फूड्स- Vitamin C Deficiency Foods

विटामिन सी कमी को दूर करने के लिए खट्टे फलों का सेवन बहुत जरूरी है. साथ ही डाइट में हरी सब्जियों को भी शामिल करें. ब्रोकोली, आलू, सभी खट्टे फल, संतरा, नींबू, अंगूर, स्ट्रॉबेरीज के अलावा आपको डाइट में विटामिन सी सप्लीमेंट्स को शामिल करना चाहिए..

Anti Ageing Tips: चेहरे पर लगाएं ये 3 चीजें, झुर्रियां हो जाएंगी गायब, आसपास भी नहीं आएगी बुढ़ापा

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • How to supply Vitamin C
  • symptoms of vitamin c deficiency
  • Symptoms of Vitamin Deficiency
  • Vitamin C is essential for the body
  • Vitamin C Rich Foods
  • Vitamin Rich Fruits
  • What is Vitamin C
  • बॉडी के लिए जरूरी है विटामिन सी
  • विटामिन की कमी के लक्षण
  • विटामिन रिच फल
  • विटामिन सी की कमी के लक्षण
  • विटामिन सी की पूर्ती कैसे करें
  • विटामिन सी क्या है
  • विटामिन सी रिच फूड्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular