नॉइज (Noise) ने अपने कलरफिट स्मार्टवॉच सीरीज़ (Smartwatch Series) को भारत में अपडेट किया है. कंपनी ने भारत में कलरफिट स्मार्टवॉच सीरीज में कलरफिट कैलिबर स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. ये आधिकारिक तौर पर 6 जनवरी से आपके खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. आप इस नए स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 5 कलर चॉइस के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच का डिज़ाइन भी शानदार है, और इसके जरिए आप हेल्थ से लेकर अपने एक्टिविटीज को भी ट्रैक कर सकते हैं. तो आइए हम आपको इस स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बताते है.
स्मार्टवॉच के डिज़ाइन की बात करे तो, कंपनी ने एक चौकोर आकार का डायल दिया है, जो की 1.69-इंच के व्यूइंग एरिया के साथ आता है. इसका स्क्रीन टीएफटी है और इसमें 240×280 पिक्सल है, और स्मार्टवॉच 1.5 मीटर की वाटर रेसिस्ट डेप्थ का सपोर्ट करती है. इस स्मार्टवॉच की डायल एलिमेंट पोली कार्बोनेट है और इसकी पत्तिया सिलिकॉन से बनी होती है.
(ये भी पढ़ें- शानदार मौका! काफी सस्ता मिल रहा है Apple का पॉपुलर बजट iPhone, मिलेगा खास डिस्प्ले)
कैसे हैं फीचर्स
ये स्मार्टवॉच एंड्रायड के साथ-साथ iPhone मॉडल को भी सपोर्ट करता है, और आप नॉइज़ फिट ऐप के ज़रिए इसकी सेटिंग को चेंज कर सकते हैं. आप इस स्मार्टफोन के जरिए अपने हेल्थ पर आसानी से नजर बनाए रख सकते हैं.
इसमें तीन एक्सिस एक्सेलेरोमीटर के साथ साथ SpO2 और 24×7 हार्ट रेट रेट की निगरानी करने वाले सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा स्मार्टवॉच 60 वर्कआउट मोड्स को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कंपनी आपके बॉडी टेम्परेचर पर नजर रखने वाली सेंसर का भी इस्तमाल इस स्मार्टवॉच में किया गया है.
(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 150 से ज़्यादा वॉच फेस दिया है, इसके अलावा ये स्मार्टवॉच 5 कलर ऑप्शन के साथ आती है, जो कि क्रमश सफेद, लाल, हरा, काला और ग्रे है. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच डस्ट और वाटर रेसिस्ट वाले रेटिंग IP68 रेटिंग के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच को आप 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi