ट्रडिशनल कपड़े महिलाओं को बेहद पसंद होते हैं. ऐसे में ट्रेडिशनल कपड़ों की डिमांड को देखते हे आजकल मार्केट में कई तरह के सलवार-सूट आ रहे हैं. इसके बावजूद कई बार महंगे से महंगे सलवार सूट भी आपके ऊपर खिलकर नहीं आते हैं. क्योंकि ये एथनिक कपड़े आपकी बॉडी टाइप पर सूट नहीं करते हैं. इसलिए महिलाएं अपने लिए आउटफिट चुनते समय अक्सर कन्फ्यूज हो जाती हैं कि यह उन पर अच्छा लगेगा या नहीं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आपकी बॉडी पर कौन सा सलवार सूट अच्छा लगेगा.
एप्पल शेप बॉडी- कपड़े सेलेक्ट करते समय अपने बॉडी टाइप का ध्यान जरूर रखना चाहिए. ताकि यह आपको अच्छा लुक दे. वहीं अगर आपकी बॉडी का टाइप एप्पल शेप है तो ऐसे में आपका बेली पोर्शन और बस्ट एरिया ज्यादा होता है. ऐसे में आपके लिए अनारकली सलवार सूट या ए लाइन सूट काफी स्टाइलिश होते हैं. सूट के साथ आप चाहें तो चूड़ीदार लेगिंग को भी कैरी कर सकती हैं.
पियर शेप बॉडी- पियर बॉडी वाली महिलाओं का अपर एरिया काफी पतला होता हैं. वहीं लोअर एरिया काफी हैवी होता है. ऐसे में आपको ऐसा सलवार ससूट पहनना चाहिए, दो आपके ऊपर बॉडी को ज्यादा आकर्षित दिखाएं. से में आप फ्लेयर स्टिल की कुर्तियां पहन सकती हैं. आप चाहें को पंजाबी सलवार सूट को भी पहन सकती हैं. यह आपको स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देते हैं.
ये भी पढ़ें-
स्लीवलेस ब्लाउज इन तरीकों से करवाएं स्टिच, दिखेंगी सबसे अलग
शादी में लहंगे पर दुपट्टे को लेकर हैं कंफ्यूज? तो इस फैब्रिक का दुपट्टा आपके लिए हो सकता है परफेक्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )