सैमसंग गैलेक्सी A13 5G (Samsung Galaxy A13 5G) को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फोन को फरवरी में पेश किया जा सकता है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने पुराने पॉपुलर फोन सैमसंग गैलेक्सी A12 (Samsung Galaxy A12) की कीमत में कटौती कर दी है. इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया है. बता दें कि इस फोन को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है. कीमत में कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी A12 के 4जीबी रैम + 64जीबी इंटरनल स्टोरेज को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं 6जीबी रैम को 15,488 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इससे पहले फोन 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम को 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा था. इस फोन की सबसे खास इसका क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है…
(ये भी पढ़ें- शानदार मौका! काफी सस्ता मिल रहा है Apple का पॉपुलर बजट iPhone, मिलेगा खास डिस्प्ले)
सैमसंग गैलेक्सी A12 में 6.5 इंच का HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोलूशन 720×1600 है. ये फोन ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है, साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
मिलेंगे 4 कैमरे
कैमरे के तौर पर इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |