आईफोन (iPhone) आजकल हम से ज़्यादातर लोगों की पसंद होगा, लेकिन ऐपल आईफोन (Apple) की महंगी कीमत की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. कई बार हम आईफोन खरीदने के लिए किसी सेल या डिस्काउंट का इंतज़ार करते हैं, और अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ऐपल के पॉपुलर फोन आईफोन 12 मिनी को काफी कम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
दरअसल फ्लिपकार्ट.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक iPhone 12 Mini को 59,900 रुपये के बजाए सिर्फ 45,199 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसका मिनी लुक और दमदार फीचर्स हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
फोटो: Flipkart.
सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.
खास हैं iPhone 12 Mini का कैमरा
कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट)
फोन के फ्रंट 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ आता है. ये आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.