अमेज़न पर मोबाइल सेविंग डेज़ सेल चल रही है, जिसका आखिरी दिन 26 मार्च 2022 है. वैसे तो सेल में शियोमी से लेकर iQOO जैसे सभी रेंज के फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है, लेकिन वनप्लस जैसे पॉपुलर फोन की बात करें तो ग्राहकों को ये ‘Great Offer’ के तहत मिल जाएगा. इस फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, और बेस्ट ऑफर के तहत ग्राहक इसे 28,499 रुपये में घर ला सकते हैं.
इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा, वार्प चार्ज 65, 90Hz फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. आइए जानते हैं कितनी है इस फोन में स्टोरेज और कैसे हैं इसके फीचर्स…
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शेयर करना है Contacts? ऐसे आसानी से एक साथ भेजे कई सारे कॉन्टैक्ट्स)
OnePlus Nord 2 में 6.43 इंच का फुल HD+ फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz का है. फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर काम करता है.
मिलेगी 12GB तक RAM
OnePlus Nord 2 तीन स्टोरेज वेरिएंट– 6GB + 128GB, 8GB+128GB, और 12GB+256GB. इसका 6GB RAM वेरिएंट एक्सक्लूसिवली OnePlus.in पर उपलब्ध है, वहीं इसका 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है.
सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में EIS सपोर्ट मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |