Sunday, January 9, 2022
Homeगैजेटबेहद सस्ता मिल रहा है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Vivo का...

बेहद सस्ता मिल रहा है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Vivo का धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा खूबसूरत डिज़ाइन


अमेज़न (Amazon) पर मोबाइल सेविंग डेज़ (Mobile Saving Days) चल रही है, और इस सेल में से ग्राहक पॉपुलर फोन को काफी सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में वीवो वी21 5जी (Vivo V21 5G) फोन पर बड़ा ऑफर दिया जा रहा है. इस सेल में फोन को 29,990 रुपये के शुरुआती कीमत  (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) पर उपलब्ध कराया जा रहा है, और बेस्ट ऑफर के तहत ग्राहक इसे सिर्फ 28,740 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा, 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और इसका 33W फ्लैश चार्जिंग है.

इस फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप नॉच दी गई है. फोन में डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- भूल गए हैं अपना WhatsApp नंबर तो न हों परेशान, एंड्रॉयड और iOS पर ऐसे लगाएं पता, जानें तरीका)

डिवाइस में एक्सटेंडेड रैम नाम का एक फीचर है जिससे आप फोन की इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर 3 जीबी तक वर्चुअल रैम पा सकते हैं. फोन डस्क ब्लू, सनसेट डैज़ल और आर्कटिक वाइट कलर में आता है.

मिलेगा 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और आई ऑटो फोकस के साथ आता है. फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. रियर पर OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिए गए हैं.

(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करें और साल भर से ज़्यादा के लिए करें फ्री कॉलिंग, मिलेगा डेटा भी)

कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi Fi, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A GPS, और एक USB टाइप C पोर्ट दिया गया है. विवो ने फोन में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Tags: 5G Smartphone, Amazon, Tech news, Vivo



Source link

  • Tags
  • 44 megapixel selfie camera phone
  • best offer on premium smartphone
  • offer
  • phone sale till 10 january 2021
  • tech news hindi
  • vivo
  • Vivo V21 5G
  • vivo v21 5g discount
  • vivo v21 5g launched
  • vivo V21 5G Price
  • vivo v21 5g sale
  • Vivo V21 5G specifications
  • वीवो
  • वीवो वी21 5g
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular