Highlights
- 2015 में शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बधे थे
- दोनों, दो बच्चों – मीशा और जैन के प्राउड पेरेंट्स हैं
सर्दियों में धूप सेंकना किसे अच्छा नहीं लगता? अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी विटामिन डी के सबसे बेहतर सोर्स की अपनी डोज लेते हुए नजर आए हैं। रविवार को मीरा ने इंस्टाग्राम पर शाहिद के साथ एक सनकिस्ड तस्वीर साझा की। तस्वीर में शाहिद अपनी पत्नी की तरफ झुके नजर आ रहे हैं।
शाहिद और मीरा की प्यार भरी तस्वीर को कई लाइक और कमेंट्स मिले हैं।
एक फैन ने लिखा, “आप दोनों एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों की जोड़ी लाजवाब है।”
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर अपनी तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
2015 में शादी के बंधन में बंधे शाहिद और मीरा दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनकी चार साल की बेटी मीशा और दो साल का बेटा जैन है। ये कपल इस साल अपने नए घर में शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं।