Saturday, January 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीबेस्ट फीचर्स के साथ एमेजॉन पर लॉन्च हुआ OnePlus 9RT 5G, जानिये...

बेस्ट फीचर्स के साथ एमेजॉन पर लॉन्च हुआ OnePlus 9RT 5G, जानिये प्राइस और स्पेसिफिकेशन


Amazon Offer On OnePlus 9RT 5G: एमेजॉन पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च हुआ है OnePlus 9RT 5G फोन. ये वन प्लस का मच अवेटेड फोन है जो एमेजॉन पर विंटर एडिशन के नाम से लॉन्च हुआ है. सिल्वर कलर के इस फोन के सभी फीचर्स शानदार हैं. बड़ी स्क्रीन के साथ इस फोन में गेमिंग प्रोसेसर है. 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा है. साथ ही इसमें 8GB RAM और 128 स्टोरेज है. 15 जनवरी से ये फोन एक्सक्लूसिव एमेजॉन पर मिलेगा. इस फोन की कीमत है 42,999 रुपये लेकिन इस पर 7,200 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

See Amazon Deals and Offers here

OnePlus 9RT 5G के फीचर्स

  • फोन में इन बिल्ट एलेक्सा जिससे आप फोन को कहीं भी रखकर सिर्फ वॉइस कमांड से फोन करने या म्यूजिक ऑन करने या फोन के किसी और फीचर के लिये वाइस कमांड दे सकते हैं.
  • इसका कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50 MP मेन कैमरा है साथ ही इसमें सोनी IMX766 इमेजिंग सेंसर लगे हैं. फोन में 16 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP मैक्रो कैमरा है साथ ही इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा है.
  • इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर है और साथ में वन प्लस का VC लिक्विड कूलिंग है जिससे फोन काफी देर चलने पर भी हीट अप नहीं होता  
  • फोन का स्क्रीन साइज 6.62 इंच है. गेमिंग के लिये परफेक्ट इसमें ऑल एक्शन OLED डिस्प्ले दी गयी है जिसमें 600Hz टच रिस्पॉंन्स रेट दिया है.
  • फोन में 8GB RAM और 128 स्टोरेज है और इसमें सिल्वर, ब्लैक कलर का ऑप्शन है
  • 65T वॉट वार्प चार्जिंग के साथ 4500 mAh की बैटरी है. फोन में एंड्रियोड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम है.

OnePlus 9RT 5G Phone Link

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Real Heroes | सीआईडी | CID | A New Avatar To Investigate Case Of A Diamond!