Names for baby boy: अगर आपके घर में किलकारी गूंजती है तो पूरा परिवार झूम उठता है और नए-नए माता-पिता की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि अपने बच्चे का नाम क्या रखें और अगर आप भी इसी उलझन मे हैं तो हम आपकी परेशानी का हल लेकर आए हैं. अगर आपके घर में प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने क्यूट से बेबी ब्वॉय का क्या नाम रख सकते हैं.
1- हितेश- वो लड़का जो सबका हितैषी हो यानि सबके बारे में सोचे.
2-शौर्य- जिसके अंदर साहस हो, जो पराक्रमी हो.
3-श्रवण- पुरानी कहानियों में अपने माता-पिता की भरपूर सेवा करने वाला.
4-विश्नव- भगवान विष्णु के भक्त को विश्नव कहते हैं.
5- अवयुक्त- अवयुक्त आपके बेटे के लिए एक बहुत प्यारा और यूनिक नेम हो सकता है जिसका मतलब होता है समझदार या बुद्धिमान.
6- अथर्व- आज कल ये नाम बहुत ज्यादा ट्रेंड में है जिसका मतलब होता है वो व्यक्ति जिसे वेदों का अच्छा ज्ञान हो. भगवान गणेश का एक नाम अथर्व भी है.
7- लव- ये एक छोटा और बहुत प्यारा नाम है. पौराणिक कथाओं में भगवान राम के बेटे का नाम लव था और अगर अंग्रेज़ी में देखें तो लव का मतलब होता है प्यार, तो ऐसे में लव आपके बेटे के लिए एक अच्छा नाम हो सकता है.
8- आर्यराज- वो जो आर्या का राजा हो यानी भगवान श्री राम. अगर आप भगवान राम के नाम पर अपने बेटे का नाम रखना चाहते हैं तो आर्यराज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
9-निमिश- यूनिक नामों की सूची में निमिश भी एक अच्छा ऑप्शन है.
10-शूर – इस नाम का अर्थ होता है वीर, साहसी, पराक्रमी तो आपके लिए शूर भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Relationship Tips: रिलेशनशिप में सब सही फिर भी कुछ ऐसा है जो ठीक नहीं, यहां जानें अपनी परेशानी का हल