Thursday, December 23, 2021
Homeमनोरंजन'बेडरूम से सयानी गुप्ता ने लेटकर शेयर की ऐसी तस्वीरें, उड़ जाएंगे...

बेडरूम से सयानी गुप्ता ने लेटकर शेयर की ऐसी तस्वीरें, उड़ जाएंगे होश


नई दिल्ली: कई वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकीं एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगाया है. एक्ट्रेस ने काले रंग की गाउन पहनकर बेडरूम की ऐसी-ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे काफी हॉट हैं सयानी.

बेडरूम में दिए पोज

तस्वीरों में सयानी अपने बेडरूम में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेड पर बैठकर ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं जो किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस कभी बेड पर बैठकर मुस्कुराते हुई नजर आईं तो कभी लेटकर पोज देती हुईं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस काउच के पास खड़े होकर तो कभी उसके साइड में बैठकर अपनी अदाओं से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं.

 

 

कट खींच रहा लोगों का ध्यान

सयानी (Sayani Gupta) ने तस्वीरों में जो गाउन पहना हुआ है उसमें लगा कट लोगों का ध्यान खींच रहा है. एक्ट्रेस ने जो गाउन पहने हुई हैं वो ऊपर से स्ट्रैप वाली है. जिसे ऊपर की तरफ से ब्रालेट का लुक दिया गया है. इसके ब्रालेट के बाद गाउन में थोड़ा सा कट लगा है जिस पर लोगों की नजरें अटक रही हैं.

 

 

तस्वीर शेयर कर लिखा मैसेज

इस तस्वीर को सयानी गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘ब्लैक पहना है गोल्ड ग्लोरी अवॉर्ड 2021 के लिए और 83 प्रीमियर के लिए.’

वेब सीरीज में चला चुकीं हुस्न का जादू

सयानी गुप्ता कई वेब सीरीज में अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चला चुकी हैं. वेब सीरीज की बात करें तो सयानी सबसे पहले ‘इनसाइड एज’ में नजर आईं. इसके बाद एक्ट्रेस की ‘फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज’ में दिखाई दीं. ये दोनों ही वेब सीरीज काफी चर्चा में रही थीं. साथ ही लोगों को उनकी एक्टिंग भी पसंद आई थी. 

फिल्मों में भी दिखा चुकीं जलवा

सयानी गुप्ता वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन फिल्मों में ‘फैन’, ‘बार बार देखो’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘द हंगरी’, ‘जग्गा जासूस’ और ‘जब हेरी मेट सेजल शामिल हैं. 

 

यह भी पढ़ें- टाइट वेलवेट गाउन पहन प्रीमियर में पहुंचीं जाह्नवी कपूर, डीप नेक ने खींचा अटेंशन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

 





Source link

  • Tags
  • Sayani Gupta
  • Sayani Gupta bedroom photo shoot
  • Sayani Gupta bold photo shoot
  • Television news
Previous articleDoraemon New Very Horror And Creepy Episode In Hindi | Doraemon Hell Episode👹
Next article​SSC CGL : एसएससी सीजीएल 2021 के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए प्रक्रिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular