Sunday, November 21, 2021
Homeलाइफस्टाइलबेटी का रखना चाहते हैं नाम तो यहां से चुने सबसे बेहतरीन...

बेटी का रखना चाहते हैं नाम तो यहां से चुने सबसे बेहतरीन नाम


Cute Names for Your Daughter: घर में बच्चे का जन्म तमाम खुशियां लेकर आता है. सभी के चेहरे खिल जाते हैं और पूरा घर बच्चे की देखभाल में लग जाता है. ऐसे में नए-नवेले पेरेन्ट्स के लिए सबसे ज़रूरी काम होता है अपने प्यारे से बच्चे का नाम रखना और नाम अगर प्यारी सी बेटी का रखना हो तो बात ही कुछ और होती है. अगर आप भी अपनी बेटी का नाम रखने की सोच रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि नाम रखा क्या जाए तो हम लेकर आए हैं आपके लिए बेबी गर्ल के यूनिक नामों की लिस्ट जिसमें से आप प्यारी सी परी का नाम चुन सकते हैं. 

1- आदिता- ये एक बेहद यूनिक नाम है जिसका मतलब होता है पूरे ब्रह्मांड में समस्त चीज़ों को जन्म देने वाली.
 
2-आद्रिका- जो गगनचुंबी पर्वत जैसी विराट हो.

3- आशी- जो लोगों की ज़िंदगी में खुशी लेकर आए. 

4- आत्मिका- जिसकी आत्मा सभी से जुड़ जाए यानि सब से मिल-जुल कर रहने वाली. 

5- अमूल्या- सभी के लिए अनमोल.

6- भार्गवी- भगवान सूरज की बेटी का नाम भार्गवी है. 

7- भव्या- जिसका अर्थ होता है बेहद शानदार.

8- चाहत- जिसे पाने की तमन्ना हो.

9-दक्षा- इसका अर्थ होता है धरती.

10- दरपली- जो अपने मां-बाप का नाम रोशन कर दे.

11- धारणी- जिसने सभी को धारण कर रखा है यानि धरती माता.

12- हंसा- हंस के जैसी खूबसूरत लड़की को हंसा कहते हैं. 

13- ईदाया- देवी माता पार्वती का एक नाम 

14- जिया- जो हर दिल अज़ीज हो.

15- कैरवि- चांद की रोशनी. 

16- कनिशा- सुंदरता से भरपूर.

17- लेखा- किस्मत लिखने वाली.

18- नंदिता- हमेशा आनंदित रहने वाली लड़की. 

19- उदया- सुबह.

20- यमका- एक बेहद दुर्लभ फूल.

ये भी पढ़े – Cute Names for Baby Girl: बेटी के लिए पसंद नहीं आ रहा कोई नाम तो देखें ये लिस्ट

” target=”_blank”>

 

 



Source link

  • Tags
  • baby girl
  • baby girl names
  • baby names
  • daughters
  • daughters name
  • girl names
  • Girls name
  • lucky names for daughter
  • lucky names for girl
  • meaningful names
  • name prediction
  • name with meaning
  • unique girl name
  • unique names for baby
  • What are some god names for a girl
  • What is a powerful name for a girl
  • What is a unique girl name
  • बेटियों के लिए यूनिक नाम
  • भगवान के नाम पर लड़कियों के नाम
  • भाग्यशाली लड़कियों की पहचान
  • लकी नाम
  • लड़कियों के नाम
  • लड़कियों के यूनिक नाम
RELATED ARTICLES

Tulsi Tea Benefits: सर्दियों में रोजाना पिएं तुलसी चाय, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ

दिल्ली-एनसीआर के इस मार्केट में 50 रुपए में मिलता है सामान, संडे को घूमने का बना लें प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular