Tuesday, February 15, 2022
Homeखेलबेंगलुरू में नए NCA का काम शुरू, रखी गई आधारशिला, देखिए तस्वीरें

बेंगलुरू में नए NCA का काम शुरू, रखी गई आधारशिला, देखिए तस्वीरें


Image Source : TWITTER/@SOURAV GANGULY
NCA

भारत में क्रिकेट और भी बढ़ावा देने के लिए अब एक और नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए का काम शुरू हो गया है। इसके परिसर की आधारशिला सोमवार को ​बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने रखी। बीसीसीआई को 99 साल की लीज पर जमीन मिली है। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : U-19 खिलाड़ियों पर बोली लगाने में टीमें रहीं पीछे, जानिए क्यों

सौरव गांगुली ने समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि आज से नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का काम शुरू हुआ। आज बेंगलुरू में नई जगह की आधारशिला रखी।वहीं सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बीसीसीआई ने नए एनसीए की आधारशिला रखी। यह हमारा सामूहिक विजन है कि एक सेंटर आफ एक्सीलेंस हो जो प्रतिभा को निखारे और भारत के क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी में आधारशिला रखी गई। मौजूदा एनसीए को 2000 में स्थापित किया गया था और यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर से काम कर रहा था। स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आउटडोर अभ्यास के लिए अपने बी मैदान के अलावा इंडोर अभ्यास सुविधा और आधुनिक जिम बीसीसीआई को किराए पर दिया है। नए एनसीए के एक साल में तैयार होने की उम्मीद है जिसमें तीन मैदान होंगे जहां घरेलू मुकाबलों का भी आयोजन किया जा सकेगा।

(bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • BCCI
  • Cricket Hindi News
  • jay shah
  • National Cricket Academy
  • NCA
  • NCA Bangalore
  • New NCA
  • Sourav Ganguly
  • एनसीए
  • एनसीए बेंगलोर
  • जय शाह
  • नई एनसीए
  • बीसीसीआई
  • राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी
  • सौरव गांगुली
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular