File Photo of Saketh Myeni
भारत के साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस भारतीय जोड़ी ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण को सीधे सेटों में मात दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से हराया।
वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव और निकी पूनाचा ने बेहतर रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से मात दी। अर्जुन खाड़े और आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलेर ने रूस के बोगडान बोबरोव और चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से हराया। मेंस सिंगल्स में शीर्ष वरीय अलेक्सांद्र वुकिच और छठी वरीयता प्राप्त मैक्स परसेल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। इससे पहले भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन वुकिच के हाथों ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए थे।