Friday, December 17, 2021
Homeगैजेटबुलेटप्रूफ iPhone 13 सीरीज़ से उठा पर्दा, जानें प्राइस...

बुलेटप्रूफ iPhone 13 सीरीज़ से उठा पर्दा, जानें प्राइस…


iPhone 12 के मॉडिफाइड वर्ज़न के बाद लग्जरी ब्रांड Caviar ने अब नई Stealth iPhone सीरीज़ से पर्दा उठा है, जिसमें शामिल फोन बंदूक की गोलियों का सामना कर सकते हैं। नई Stealth 2.0 सीरीज़ में iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max फोन शामिल हैं, जिन्हें बीआर-2 क्लास 2 बुलेटप्रूफ कवच के साथ कस्टमाइज़ किया गया है। यह कवच इतने मजबूत हैं कि यह बंदूक की गोली का सामना कर सकते हैं। NPO TCIT एक ऐसा ब्रांड है जो कि लड़ाकू हेलीकॉप्टरों और हथियारबंद व्हिकल्स व बुलेटप्रूफ बॉडी बनाने में माहिर है। अपने पिछले वर्ज़न की तरह Stealth 2.0 में इस बार भी लेटेस्ट फोन से सभी कैमरों (रियर और फ्रंट) को हटा दिया है। हालांकि, Stealth 2.0 में फ्रंट-फेसिंग कैमरा को डिसेबल करना फेस आईडी सिक्योरिटी को असक्षम बनाना है।

Stealth 2.0 iPhone में सभी कैमरों को डिसेबल करने की वजह से इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होने की संभावना नहीं है। लग्जरी ब्रांड ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें बुलेटप्रूफ आईफोन के गनशॉट डेमो को दिखाया गया है। इस वीडियो में एक शख्स बंदूक के जरिए Stealth 2.0 iPhone पर निशाना लगाता दिख रहा है। गनशॉट से फोन तो पूरी तरह से नष्ट हो गया है, लेकिन फोन की मजबूती इतनी है कि बुलेट फोन के आर-पार न जा सकी। इससे देखा जा सकता है कि यह बुलेटप्रूफ आईफोन अपने ऑनर की जिंदगी बचाने में कामयाब रहता है।

बता दें, Caviar को कस्टमाइज्ड और लग्जरी वर्ज़न के स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। कैमरा हटाने को लेकर कहा गया है कि यह यूज़र्स को उन जगहों पर काम करने में मदद करेगा जहां कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है।  

ग्राहक iPhone 13 Pro या फिर iPhone 13 Pro Max को 1 टीबी स्टोरेज के साथ खरीद सकता है। आईफोन 13 प्रो की कीमत $6,370 (लगभग 4.85 लाख रुपये) और आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत $7,980 ( लगभग 6.08 लाख रुपये) है।

 



Source link

  • Tags
  • bullet proof iphone
  • caviar
  • iPhone
  • बुलेटप्रूफ आईफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular