Stealth 2.0 iPhone में सभी कैमरों को डिसेबल करने की वजह से इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होने की संभावना नहीं है। लग्जरी ब्रांड ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें बुलेटप्रूफ आईफोन के गनशॉट डेमो को दिखाया गया है। इस वीडियो में एक शख्स बंदूक के जरिए Stealth 2.0 iPhone पर निशाना लगाता दिख रहा है। गनशॉट से फोन तो पूरी तरह से नष्ट हो गया है, लेकिन फोन की मजबूती इतनी है कि बुलेट फोन के आर-पार न जा सकी। इससे देखा जा सकता है कि यह बुलेटप्रूफ आईफोन अपने ऑनर की जिंदगी बचाने में कामयाब रहता है।
बता दें, Caviar को कस्टमाइज्ड और लग्जरी वर्ज़न के स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। कैमरा हटाने को लेकर कहा गया है कि यह यूज़र्स को उन जगहों पर काम करने में मदद करेगा जहां कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है।
ग्राहक iPhone 13 Pro या फिर iPhone 13 Pro Max को 1 टीबी स्टोरेज के साथ खरीद सकता है। आईफोन 13 प्रो की कीमत $6,370 (लगभग 4.85 लाख रुपये) और आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत $7,980 ( लगभग 6.08 लाख रुपये) है।