बुध ग्रह मार्गी
– फोटो : google
बुध का गोचर मकर राशि में वक्री अवस्था में हो रहा है. लेकिन 4 फरवरी 2022 को बुध का बदलाव अब काफी महत्वपूर्ण है. इस समय बुधका मार्गी होना मकर राशि के साथ ही अन्य कुछ राशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. सूर्य के सबसे करीब बुध ग्रह की स्थिति है ओरइसी समय बुध की सुर्य के साथ स्थिति काफी प्रभावशाली रह सकती है. ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और संचार का प्रमुख ग्रह मानागया है. बुध के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर काफी शुभाशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. बुध के शुभ होने पर व्यक्ति को जीवन में कईप्रभाव से शुभ एवं सकारात्मक फलों की प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. *बुध* की शुभता संचार एवं तर्क शक्ति को बहुत प्रभावशालिबना देता है. बुध के अशुभ होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस माह में बुध ग्रह की चाल बहुत अनियमितरही है उनके अनुसार बुध ग्रह का लम्बा *गोचर* मकर राशि में हो रहा है इसमें 15 जनवरी को बुध ग्रह मकर राशि में ही वक्री थे और अब 4 फरवरी 2022 को बुध *मार्गी* स्थिति में हो रहे हैं. 6 मार्च को बुध ग्रह मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध इन्हीं के राशि स्वामी हैं ओर ऎसे में बुध का मार्गी होना काफी महत्वपूर्ण होता है. नौकरीपेशा वाले लोगों परइसका प्रभाव सकारात्मक होगा इस समय काम में दबाव होगा लेकिन साथ ही सफलता के बेहतर अवसर भी होंगे. इस समय पर आर्थिक लाभकी प्राप्ति का समय होगा. इस समय पर नही
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध का प्रभाव इनके स्वामित्व का होता है ऎसे में आपको अपने स्थान बदलाव यात्रा के साथ ही आर्थिक स्थिति मेंउन्नती की प्राप्ति होती है. ऐसे में जो भी लोग इस राशि के हैं, उनके लिए ये समय अपने आस पास के लोगों का सहयोग काम आएगा. नियमितरुप से नई चीजों से मिलने का लाभ भी प्राप्त होगा.
मकर राशि
इस समय पर मकर राशि वालों के लिए ये समय काफी महत्वपूर्ण होगा. प्रेम जीवन की बात की जाए तो आपके पार्टनर से कुछ अनबन चल रहीहै तो स्थिति अब उसमें बेहतर संभावनाएं हो सकती हैं. पारिवरिक समस्याओं की स्थिति में सहयोग मिलेगा ओर सामाजिक रुप से आप काफीव्यस्त होंगे और साथ ही लाभ की प्राप्ति होगी.