Friday, December 17, 2021
Homeमनोरंजन'बीमार बेगम से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे सैफ, करीना की...

बीमार बेगम से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे सैफ, करीना की झलक पाने के लिए किया ये काम


नई दिल्ली: करीना कपूर (Kareena Kapoor) कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. रिपोर्ट सामने आने के बाद अपने दोनों बेटों के साथ करीना ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस वजह से सैफ भी उनसे नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन सैफ ने इसका रास्त निकालने के लिए करीना के लिए वो किया कि आप भी देखकर रह जाएंगे. एक्ट्रेस खुद भी सैफ की तस्वीर शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं. 

सैफ ने किया ये काम

करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस वक्त कोरोना पॉजिटिव हैं और जब करीना को वायरस ने अपनी चपेट में लिया तो उस वक्त उनके पति सैफ अली खान मुंबई में नहीं थे और अब वो लौट आए हैं और आते ही अपनी बेगम से मिलने के लिए तड़प गए हैं. करीना से मिलने के लिए सैफ पास वाली बिल्डिंग की छत पर गए और वहीं से वो एक्ट्रेस का दीदार कर रहे हैं. 

पार्टी में गई थीं करीना

बता दें कि करीना (Kareena Kapoor) के संक्रमित पाए जाने के बाद बीएमसी ने एहतियात बरतते हुए एक्ट्रेस की पूरी बिल्डिंग को ही सील कर रखा है और यहां आने-जाने वालों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीना और अमृता पिछले कुछ दिनों में कई पार्टियों में भी गई थीं, ऐसी ही एक पार्टी फिल्ममेकर करण जौहर के घर पर भी हुई थी. हालांकि, करण जौहर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

करीना और सैफ का वर्कफ्रंट

वहीं बात करें करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही बेबो मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ उनकी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक होने वाली है. वहीं सैफ (Saif Ali KAHAN) की हाल ही में ‘बंटी और बबली 2’ रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था.

यह भी पढ़ें- रणबीर ने सबके सामने पूछा ऐसा सवाल, शरम के मारे लाल हुईं आलिया

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • Corona Positive Kareena Kapoor
  • entertainment news
  • Kareena kapoor
  • Kareena Kapoor Corona
  • Kareena Kapoor Health Update
  • Kareena Kapoor News
  • Saif Ali Khan
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular