Disadvantages of Eating stale Food: कुछ चीजें बनाकर अगले दिन खाना बहुत से लोग पसंद करते हैं. वहीं कई बार किसी अन्य भोजन को भी फेंकने की जगह अगले दिन फ्राई करके भी खाने में शामिल करना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी भोजन है जिन्हें बासी खाने से कई परेशानी हो सकती है. वहीं अगर आप भी बचे हुए किसी भी भोजन को अगले दिन बिना देखे-परखे सेवन कर लेते हैं जो अनजाने में ही सही लेकिन आप अपने आप के लिए नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार समय की कमी या फिर अधिक काम होने के चलते भी बासी व्यंजन को गर्म करके खाने लगते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसी ही गलतियां हर रोज करते हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें भूलकर भी उनका सेवन नहीं करना चाहिए.
चुकंदर और चावल (Beet and Rice)- चुकंदर को फ्रूट्स में से अच्छा फल माना जाता है. कई लोग खून की कमी, बल्ड प्रेशर नियंत्रित आदि करने में इसका भरपूर तरीके से इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इससे तैयार बासी भोजन का सेवन करना हेल्थ के लिए नुकसान हो सकता है. इसी तरह बासी चावल भी खाने से बचना चाहिए. जी हां चावल को बासी करके नहीं खाना चाहिए.
उबले आलू (Boiled Potatoes)- भारतीय घरों में कई लोग आलू को उबालकर फ्रिज में रख देते हैं और जरूरत के हिसाब से आलू को निकालकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आलू को उबालकर अधिक समय तक नहीं छोड़ना चाहिए. आलू को अधिक समय तक रखने पर आलू अंदर से सड़ने लगता है, जिससे की बीमारियां होने लगती हैं. इसलिए उबलने के बाद आलू को अधिक समय के लिए नहीं रखना चाहिए.
फ्राई और ऑयली फूड (Fry and Oily Food)– आजकल के बदलते लाइफस्टाइल में फ्राई और ऑयली फूड को खाना पसंद किया जाता है. कई लोग इस तरह के भोजन को पैक करा के अगले दिन यानी सुबह के लिए रख लेते हैं लेकिन शायद बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि बासी फ्राई और ऑयली फूड का सेवन करने से सेहत पर काफी असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Health Tips: चेहरे का फैट कम करने के लिए करें ये काम, दिखेंगे खूबसूरत
Health Tips: Flax Seeds खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे, इस तरह करें इसका सेवन
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )