Thursday, December 23, 2021
Homeराजनीतिबीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को...

बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताया बिगड़ैल बच्चा, आखिर क्या है पूरा मामला | bjp leader amit malviya calls rahul gandhi spoiled child | Patrika News


बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘बिगड़ैल बच्चा’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा करने में असमर्थ है, इसीलिए संसद में हंगामा करती है।

नई दिल्ली

Published: December 20, 2021 10:14:22 pm

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘बिगड़ैल बच्चा’ करार दिया है। दरअसल, अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक मीडियाकर्मी से बार-बार पूछ रहे हैं कि क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं। ट्विटर पर भाजपा नेता ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी, बिगड़ैल बच्चा’। अमित मालवीय ने कहा कि जब राहुल गांधी से विपक्ष द्वारा संसद बाधित करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार पर ही सवाल उठा दिए। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही को बाधित किए जाने पर भी सवाल उठाए हैं।

bjp leader amit malviya calls rahul gandhi spoiled child

अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार विपक्षी दलों से चर्चा में शामिल होने की अपील कर रही है, लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी नेता अपनी जिद पर अड़े हैं। उन्होंने विपक्ष के इस रवैये की निंदा करते हुए लिखा कि कांग्रेस और राहुल गांधी चर्चा करने में असमर्थ हैं। यही वजह है कि वो हमेशा संसद को बाधित करते हैं।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में पास हुआ वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने वाला विधायक

राहुल गांधी बोले, सदन को दुरुस्त रखने का काम सराकर का
भाजपा नेता ने कहा कि जब मीडिया ने राहुल गांधी से संसद में न जाने पर सवाल किया तो वे पत्रकारों पर ही सवाल उठाने लगे। इसके बाद राहुल गांधी कह रहे थे कि सदन को दुरुस्त रखने का काम सरकार का है, यह विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो साझा किया था।

यह भी पढ़ें: सपा सांसद जया बच्चन ने मोदी सरकार को दिया शाप, कहा- आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे इन मुद्दों पर सरकार पर हमलावर है विपक्ष
बता दें कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी नेता इन दिनों संसद में जमकर हंगामा कर रहे हैं। जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। दरअसल, विपक्ष लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में आरोपी के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और उच्च सदन से विपक्षी सांसदों के निलंबन जैसे मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है।
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Amit Malviya
  • Amit Malviya (BJP Social Media Head)
  • BJP
  • Congress
  • pm modi
  • Rahul Gandhi
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular