Bihar ANM Recruitment 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB) ने एएनएम भर्ती परीक्षा (ANM Recruitment Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन किया था, वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन आगामी 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा. यह भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टेट हेल्थ सोसायट, बिहार की वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जाना होगा.
2. यहां आपको Advertisement के विकल्प पर जाना होगा. जब आप यहां क्लिक करेंगे तो आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा.
3. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना होगा.
4. लॉगइन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें. आप अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें. इसके अलावा आप एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. इसके अलावा अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले पहुंचे, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो. ज्यादा जानकारी के लिए आप विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Vacancy in CURAJ: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर पद के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI