बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आने के अगले दिन ही लालू प्रसाद यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनकी तबीयत सही नहीं है।
नई दिल्ली। अभी कल ही बिहार विधानसभा उपचुनाव संपन्न हुए हैं और आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने वापस जाने के वजह पूछी तो लालू ने बताया कि अभी उनकी तबीयत सही नहीं है, इसीलिए वे इलाज के लिए दिल्ली वापस जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने उपचुनाव के नतीजों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
चुनावी नतीजों पर कुछ नहीं बोले लालू और रावड़ी
बता दें कि इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। उपचुनाव के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार उपचुनाव पर वो पहले ही अपनी तरफ से बयान दे चुके हैं। ऐसे में अब इस विषय पर कुछ नहीं बोलेंगे। वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी उपचुनाव के नतीजों पर चुप्पी साध ली।
लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते लंबे समय से दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए खास तौर पर वो पटना आए थे। ऐसे में विपक्ष के कई नेताओं ने इस हालात में लालू से चुनाव प्रचार करने पर पार्टी पर सवाल उठाए थे। वहीं राजद सांसद तेजप्रताप यादव ने भी पिता की तबीयत खराब होने के बाद भी उनसे प्रचार करवाने पर सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें: कैप्टन की नई पार्टी पर सिद्धू का बयान, जब पत्नी साथ नहीं देतीं तो जनता से क्या उम्मीद
उपचुनाव में एनडीए ने मारी बाजी
अगर बिहार विधानसभा के चुनावी नतीजों की बात करें तो उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। उपचुनाव में बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू ने जीत दर्ज कर ली है, यहां जेडीयू के अमन हजारी ने आरजेडी उम्मीदवार गणेश भारती को 12698 वोटों से हरा दिया है। जबकि तारापुर में जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह को 3821 मतों से हरा दिया है। बता दें कि राजीव कुमार सिंह को 78966 वोट जबकि अरुण कुमार साह को 75145 वोट हासिल हुए हैं।