10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश हैं तो भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बिहार रेजिमेंटल सेंटर (बीआरसी), दानापुर कैंट, पटना में कई पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली गई है. जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुक, धोबी, नाई, सफाईवाला और बढ़ई जैसे विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13 मई 2022
शैक्षणिक योग्यता
सफाईवाला : आवेदक 10वीं पास होना चाहिए.
रसोइया : आवेदक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और भारतीय खाना पकाने का ज्ञान होना चाहिए.
धोबी: आवेदक 10वीं पास होना चाहिए और सैन्य/नागरिक कपड़ों को अच्छी तरह से धोने में सक्षम होना चाहिए.
नाई : आवेदक 10वीं पास हो और नाई के काम आना चाहिए.
कारपेंटर: आवेदक 10वीं पास होना चाहिए और कारपेंटर का 3 साल का अनुभव होना जरूरी है.
उम्मीदवार की आयु
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल तक होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा छूट दी जाएगी. ओबीसी के लिए 3 वर्ष, एससी के लिए 5 वर्ष और एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, पढ़ें पूरी जानकारी
8वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वेकेंसी,आवेदन करने के लिए बचे हैं चंद दिन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI