Monday, January 31, 2022
Homeराजनीतिबिहार में मदरसा शिक्षा के सवाल पर NDA में दो-फाड़; CM...

बिहार में मदरसा शिक्षा के सवाल पर NDA में दो-फाड़; CM नीतीश कैबिनेट के मंत्री आये आमने-सामने | Bihar: Rift in NDA on Madarsa Education | Patrika News


JDU कोटे से कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी ने अपने बयान में कहा, ‘बिना किसी सबूत के मदरसों पर किसी भी तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं है। यदि किसी भी मदरसे में कोई गलत गतिविधि सामने आती है तो उसके खिलाफ एक्शन के लिए कानून है।’

Published: January 29, 2022 08:13:02 pm

बिहार के मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा के मामले पर NDA के घटक दल BJP व JDU आमने-सामने है। भाजपा कोटे से कैबिनेट मंत्री नीरज बबलू और श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने बिहार के मदरसों की शिक्षा शैली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद बचाव में जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी सामने आ गए। जेडीयू नेता व शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि मदरसे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों में राष्ट्रवादी भावना को जगाते हैं। जेडीयू नेता और बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी मदरसों के पक्ष में बयान दिया है। विजय चौधरी ने अपने बयान में कहा, ‘बिना किसी सबूत के मदरसों पर किसी भी तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं है। यदि किसी भी मदरसे में कोई गलत गतिविधि सामने आती है तो उसके खिलाफ एक्शन के लिए कानून है।’

Bihar: Rift in NDA on Madarsa Education

सवाल उठाने से पहले मदरसों की शिक्षा को समझें

विजय चौधरी ने आगे कहा कि ‘मदरसे के कारण अल्पसंख्यक बच्चे सुरक्षित हो रहे हैं और उनमें देश प्रेम की भावना इससे जागेगी। संविधान में अल्पसंख्यकों को अपने धर्म पर आधारित शिक्षण संस्थान खोलने की पूरी छूट है।’

वहीं, इस मामले पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा, मदरसों पर सवाल उठाने वाले पहले इसकी शिक्षा में बारे में जान लें तब कुछ कहें।

बता दें कि बीजेपी कोटे से कैबिनेट मंत्री नीरज बबलू और जीवेश मिश्रा ने मदरसों की पढ़ाई पर सवाल खड़े किए थे।

क्या कहा था भाजपा नेताओं ने?

भाजपा नेता और नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा था कि ‘मदरसों की निगरानी होनी चाहिए और मदरसों में भी वही पढ़ाया जाना चाहिए जो बिहार के अन्य स्कूलों में पढ़ाया जाता है।’

इससे पहले बिहार सरकार में ही मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा था कि मदरसों में देश विरोधी और हिन्दू विरोधी शिक्षा दी जाती है। इन दोनों बयानों के बाद से बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री आमने-सामने हैं।

यह भी पढ़ें

अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए सरकार कर रही हरसंभव प्रयास : मंत्री

यह भी पढ़ें

मदरसा के छात्र वैक्सीन लेने से कर रहे मना

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Bihar
  • Bihar | Political News | News
Previous articleINDU19 vs BANU19: रवि कुमार ने डाली ड्रीम गेंद, बांग्लादेशी बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं Watch VIDEO
Next articleमलाइका अरोड़ा ने पहनी इतनी ज्यादा ट्रांसपेरेंट ड्रेस, झलक गया सब कुछ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular